ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराश्री कृष्ण जन्मभूमि से आशीर्वाद ले राममंदिर पर वार्ता को निकले श्रीश्री रविशंकर

श्री कृष्ण जन्मभूमि से आशीर्वाद ले राममंदिर पर वार्ता को निकले श्रीश्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर मंगलवार को राम मंदिर मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता से पूर्व वृन्दावन पहुंचे। संत का आशीर्वाद लिया और राम मंदिर पर सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताते हुए लखनऊ के लिए...

श्री कृष्ण जन्मभूमि से आशीर्वाद ले राममंदिर पर वार्ता को निकले श्रीश्री रविशंकर
हिन्दुस्तान टीम,आगराTue, 14 Nov 2017 03:18 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री श्री रविशंकर मंगलवार को राम मंदिर मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता से पूर्व वृन्दावन पहुंचे। संत का आशीर्वाद लिया और राम मंदिर पर सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताते हुए लखनऊ के लिए रवाना हो गए। वह यहां परिक्रमा मार्ग स्थित लता भवन में स्वामी सेवक शरण महाराज से मिलने आये थे। यहां आश्रम, कुआं, पेड़-पौधे देखे। उन्होंने कहा कि लता भवन के नाम के अनुरूप निकुंज वन के रूप आश्रम को विकसित करने का उनका प्रयास होगा। संत से 15 मिनट की वार्ता के बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए। पत्रकारों से बातचीत में श्री श्री रविशंकर ने कहा कि आज (मंगलवार) वह प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेंगे। इसके बाद 16 नवंबर को राम मंदिर के मामले मे दोनों पक्षकारों से बात करेंगे। कुछ लोग इस वार्ता पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन हम जहां भी जाते हैं, वहा स्थिति बिगड़ती नहीं, बल्कि सुधारती है। अयोध्या में राम मंदिर के मामले मे सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है। ब्रज संस्कृति को विश्व स्तर तक पहुंचाने की अपेक्षा लता भवन आश्रम में श्री श्री रविशंकर से मुलाकात के दौरान स्वामी सेवक शरण ने उनसे अपेक्षा की कि ब्रज उपासना, निकुंजवन उपासना और रसोपासना को विश्व मंच तक प्रसारित करना चाहिए। इससे प्रकृति का भी संरक्षण होगा। अन्यथा यह संस्कृति यहीं खत्म हो जाएगी। इस अवसर पर बाबा मदन बिहारी, शुक्रत गोस्वामी और रविशंकर के शिष्य गड़ाकर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें