ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकासगंज में नये जिला अस्तापल का शुभारंभ आज

कासगंज में नये जिला अस्तापल का शुभारंभ आज

जनपद में लम्बे समय से इंतजार के बाद जिला चिकित्सालय अपने नये भवन में शुरू होने जा रहा है। आधे अधूरे इंतजामों के साथ जिला अस्पताल शुरू होगा। अभी सिर्फ ओपीडी ही नये भवन में चलेगी। जबकि फिलहाल इमरजेंसी...

कासगंज में नये जिला अस्तापल का शुभारंभ आज
हिन्दुस्तान टीम,आगराFri, 18 Aug 2017 10:27 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में लम्बे समय से इंतजार के बाद जिला चिकित्सालय अपने नये भवन में शुरू होने जा रहा है। आधे अधूरे इंतजामों के साथ जिला अस्पताल शुरू होगा। अभी सिर्फ ओपीडी ही नये भवन में चलेगी। जबकि फिलहाल इमरजेंसी कासगंज के सीएचसी में ही चलेगी। दरअसल, पूरा चिकित्सालय शुरू करने में चिकित्सकों और संसाधनों की कमी आड़े आ रही है। शनिवार को नये जिला चिकित्सालय भवन का लोकार्पण सांसद राजवीर सिंह राजू भैय्या द्वारा किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई। जब से कासगंज नया जनपद बना है तब से जिले की चिकित्सा सेवाएं शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचालित हैं। जिस पर की व्यवस्थाएं पर्याप्त नहीं हैं। जबकि जनपद में नया जिला चिकित्सालय भवन बनकर तैयार हो चुका है। इसका शुभारंभ शनिवार को सुबह दस बजे विधि विधान और मंत्रोच्चारणों के साथ सांसद राजवीर सिंह राजू भैय्या, डीएम आरपी सिंह, विधायक कासगंज देवेंद्र राजपूत, विधायकअमांपुर देवेंद्र प्रताप, विधायक पटियाली ममतेश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्णेंद्र सोलंकी समेत अतिथिगण भाग लेंगे। यह जानकारी सीएमओ रंग जी द्विवेदी ने दी। उनका कहना है कि अभी सिर्फ ओपीडी ही चलेगी। ये हैं असुविधाएं - ओपीडी में सुविधाएं कम - ओपीडी में पर्याप्त दवाएं नहीं - मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था कम - मरीजों के उपचार को उपकरण नहीं - मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी - इमरजेंसी में पर्याप्त सुविधाएं कम ये नये जिला चिकित्सालय में मिलेंगी सुविधाएं - ओपीडी आने वाले मरीजों को पर्याप्त दवाएं - कुछ दिनों में शुरू होगी इमरजेंसी - इमरजेंसी में पर्याप्त दवाएं, उपकरण होंगे - आगामी दिनों में विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज - गंभीर घायलों को आगामी दिनों में जिला अस्पताल में ही इलाज - अलीगढ़ और आगरा रेफर करने से मिलेगी निजात पोस्टमार्टम सुविधा भी जल्द जनपद का पोस्टमार्टम हाऊस बनकर तैयार है, लेकिन कुछ संसाधन और स्टाफ की कमी पूरी होने पर कुछ दिनों बाद चालू हो जाएगा। इससे लोगों को शवों को लेकर एटा के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें