ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरामंदिर और नगर निगम में भी गूंजा ''हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम''

मंदिर और नगर निगम में भी गूंजा ''हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम''

मंदिर और नगर निगम में भी गूंजा ''हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम''''हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम'' अभियान की अलख दिन-प्रतिदिन विस्तार लेती जा रही है। शहर से लेकर...

मंदिर और नगर निगम में भी गूंजा ''हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम''
हिन्दुस्तान टीम,आगराSat, 23 Sep 2017 02:05 PM
ऐप पर पढ़ें

मंदिर और नगर निगम में भी गूंजा ''हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम''''हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम'' अभियान की अलख दिन-प्रतिदिन विस्तार लेती जा रही है। शहर से लेकर कस्बे और गांव एवं स्कूल से लेकर धर्मस्थलों तक लोग स्वच्छता की शपथ-लेकर इस अभियान के सहभागी बन रहे हैं। ताजनगरी में नगर निगम के हजारों कर्मचारियों ने एक साथ हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखने की शपथ ली। आपके अखबार ''हिन्दुस्तान'' के  अभियान ''मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम'' के तहत शनिवार को नगर निगम में नगरआयुक्त अरूण प्रकाश ने एक साथ हजारों कर्मचारियों को शपथ दिलाई. कर्मचारियों से कहा कि सभी का कार्य सिर्फ आगरा को ही स्वच्छ व साफ रखना नहीं है, बल्कि पूरे हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखना है।  मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम अभियान के तहत शनिवार को अतुल्य ग्राम गौसना में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली। ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे न तो किसी को गंदगी करने देंगे और न ही स्वयं कहीं गंदगी करेंगे। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। इस पर हर किसी को ध्यान देना है। ताजगंज के जॉन मिल्टन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्कूल के साथ ही  हिन्दुस्तान को स्वच्छ व साफ रखने की शपथ ली. टीपी नगर स्थित के बलूनी क्लासेस में भी ''मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम'' अभियान के दौरान बच्चों ने हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखने की शपथ ली। शाहगंज स्थित दादाबाड़ी जैन मंदिर में जैन समाज के 23 संगठनों के हजारों लागों ने एक साथ हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखने की शपथ ली। संगठन के सदस्यों ने कहा कि वह इस अभियान के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे।   

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें