ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरामथुरा में स्कूल गई बेटी के न लौटने पर हाईवे जाम, पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज

मथुरा में स्कूल गई बेटी के न लौटने पर हाईवे जाम, पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज

मथुरा के थाना हाईवे की अपना नगर कॉलोनी निवासी 11वी की एक छात्रा के दूसरे दिन भी स्कूल से वापस न लौटने पर परिजनों और कालोनी के लोगों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए हाइवे के बजरंग चौराहे पर जाम लगा...

मथुरा में स्कूल गई बेटी के न लौटने पर हाईवे जाम, पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज
हिन्दुस्तान टीम,आगराTue, 04 Jul 2017 12:17 PM
ऐप पर पढ़ें

मथुरा के थाना हाईवे की अपना नगर कॉलोनी निवासी 11वी की एक छात्रा के दूसरे दिन भी स्कूल से वापस न लौटने पर परिजनों और कालोनी के लोगों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए हाइवे के बजरंग चौराहे पर जाम लगा दिया। जाम लगाने वालों ने पुलिस पर किया पथराव। पुलिस ने लाठियां उठाई तो मची भगदड़। गलियों तक खदेड़कर लौटी पुलिस। ढाई घण्टे बाद 10 बजे खुला जाम। अपना नगर निवासी सेना में हवलदार पड़ से रिटायर फौजी प्रदीप कुमार की पुत्री दीपेश कुमारी सोमवार को बजरंग चौराहे पर उसकी मां रेखा देवी ने एक बैटरी वाले रिक्शा में बैठाकर रामलाल स्कूल के लिए भेजा था, लेकिन वह वापस नही लौटी। दीपेश को घर न लौटने पर दीपेश के पिता प्रदीप कुमार ने स्कूल में पता किया। स्कूल वालों ने बताया कि आप की बच्ची स्कूल नहीं आई। इस पर घबराए-आक्रोशित परिवारवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए कालोनी के लोगों के साथ मंगलवार को सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग बजरंग चौराहा पर जाम लगा दिया। सुबह 7:30 बजे से जाम लगा रखा है। लोग वहां से गुजर रही रमनलाल शोरावाला स्कूल की बस पर चढ़ गए। 8स दौरान दीपेश की मां और भाई ने एसएचओ हाइवे पर अभद्रता का आरोप लगाया। तीखी नोक झोंक हुई। मौके पर कई थानों की फोर्स परिजनों को समझाने में लगी रही।करीब ढाई घण्टे बाद 10 बजे खुला जाम।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें