ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराआगरा के अस्पताल में महिला की मौत, हंगामा

आगरा के अस्पताल में महिला की मौत, हंगामा

आगरा के एत्माउद्दौला क्षेत्र के रामबाग चौराहा स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में महिला की मौत के बाद हंगामा हो गया. परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हुई है। थाना एत्माउद्दौला...

आगरा के अस्पताल में महिला की मौत, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,आगराSat, 23 Sep 2017 01:21 PM
ऐप पर पढ़ें

आगरा के एत्माउद्दौला क्षेत्र के रामबाग चौराहा स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में महिला की मौत के बाद हंगामा हो गया. परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हुई है। थाना एत्माउद्दौला क्षेत्र अंतर्गत रामबाग चौराहे पर संजीवनी हॉस्पीटल है। हॉस्पीटल में शनिवार की सुबह सफाई कर्मचारी मीना (45) पत्नी पप्पू निवासी नुनिहाई रसौली का इलाज कराने गई थी। आरोप है कि डॉक्टरों ने महिला के परिजनों को बिना बताए महिला का ऑपरेशन कर दिया गया। महिला की ऑपरेशन के दौरान ही मौत हो गई। इसकी जानकारी जब महिला के परिजनों को हुई तो उन्होंने हॉस्पीटल में आकर हंगामा करना शुरू कर दिया, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लाइसेंस रद करने की मांग करने लगे. पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें