ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराआगरा की बेटियों ने इंग्लैंड में उखाड़ी गिल्लियां

आगरा की बेटियों ने इंग्लैंड में उखाड़ी गिल्लियां

इंग्लैंड की धरती पर शनिवार को शुरू हुए क्रिकेट के महाकुंभ में जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली जीत दर्ज की तो आगरा की बेटियां भी उम्मीद पर खरी उतरीं। टीम की जीत में बड़ा योगदान निभाते हुए दोनों...

आगरा की बेटियों ने इंग्लैंड में उखाड़ी गिल्लियां
हिन्दुस्तान टीम,आगराSat, 24 Jun 2017 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड की धरती पर शनिवार को शुरू हुए क्रिकेट के महाकुंभ में जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली जीत दर्ज की तो आगरा की बेटियां भी उम्मीद पर खरी उतरीं। टीम की जीत में बड़ा योगदान निभाते हुए दोनों बेटियां प्रतिद्वंद्वी टीम की गिल्लियां उखाड़ने में कामयाब हुईं। क्रिकेटर दीप्ति ने तीन और पूनम ने एक विकेट चटकाया। शहर में दोनों के परिवार ने स्क्रीन पर बेटियों का प्रदर्शन देख जश्न मनाया। महिला विश्व कप-2017 का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को खेला गया। भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में टीम ने शानदार बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को 282 रन का विशाल लक्ष्य दिया था। आगरा की दीप्ति शर्मा और पूनम यादव को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, मगर गेंदबाजी में उन्होंने निराश नहीं होने दिया। दीप्ति ने पहले स्पैल में दो और पूनम ने एक विकेट चकटाया। टीम लगातार शानदार प्रदर्शन से जीत की तरफ बढ़ती रही। अंतिम छह ओवर में इंग्लैंड को 53 रन जीत को चाहिये थे, इस पर फिर से दीप्ति और पूनम को गेंदबाजी दी गई। अंतिम ओवर में बेहतर प्रदर्शन कर दीप्ति ने एक और विकेट लेकर टीम को जीत दिलवाई। परिजनों ने जमकर मनाई खुशी बेटी के पहली बार महिला विश्व कप का हिस्सा बनने पर उसका मैच देखने के लिए क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के परिजनों ने सुबह से ही खास इंतजाम किए थे। रिश्तेदार-नातेदार दीप्ति के अवधपुरी स्थित घर आ गए थे। मैच शुरू होने से पहले ही सभी टीवी स्क्रीन के सामने बैठ गए थे। जैसे ही दीप्ति के हाथ में गेंद आई तो उसके प्रदर्शन पर घर में तालियां गड़बड़ाती रहीं। ये खुशियां दीप्ति नहीं बल्कि पड़ोसियों के घर में भी दी। पिता श्रीभगवान शर्मा कहते हैं कि हमें बेटी पर गर्व है। उम्मीद करतें हैं कि विश्व कप के हर मैच में उनकी बेटी शानदार प्रदर्शन करे और इस बार वर्ल्ड कप भारत के हाथ लगे। दीप्ति के कोच विपिन अवस्थी और भाई सुमित शर्मा ने कहा कि उन्हें यकीन है कि दीप्ति हर मैच में उम्दा प्रदर्शन करेगी। इसी तरह पूनम यादव के परिवार में भी खुशी का माहौल रहा। ईदगाह स्थित आवास पर रिश्तेदार एक साथ मैच देखने पहुंचे थे। पूनम के परिजनों का कहना है कि उन्हें बेटी पर गर्व है। और उम्मीद करते हैं कि वर्ल्ड कप जिता कर आगरा की दोनों बेटियां दुनिया में ताजनगरी का नाम रोशन करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें