फोटो गैलरी

Hindi News चयूडिशियल एकेडेमी की रखेंगे आधारशिला

चयूडिशियल एकेडेमी की रखेंगे आधारशिला

देश के चीफ जस्टिस केाी बालाकृष्णन 17 मई को रांची आयेंगे। वह झारखंड ज्यूडिशियल एकेडेमी के नये भवन की आधारशिला रखेंगे। एकेडेमी का नया भवन धुर्वा डैम साइट में छह एकड़ जमीन पर बन रहा है। इस समारोह में...

 चयूडिशियल एकेडेमी की रखेंगे आधारशिला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के चीफ जस्टिस केाी बालाकृष्णन 17 मई को रांची आयेंगे। वह झारखंड ज्यूडिशियल एकेडेमी के नये भवन की आधारशिला रखेंगे। एकेडेमी का नया भवन धुर्वा डैम साइट में छह एकड़ जमीन पर बन रहा है। इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एसबी सिन्हा, जस्टिस अल्तमस कबीर, जस्टिस मुकुंदकम शर्मा, जस्टिस मार्कण्डेय काटू, सुप्रीम कोर्ट इ कमेटी के चेयरमैन जस्टिस पीके आइ बालसुब्रह्मण्यम, बिहार मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस चौहान, पटना हाइकोर्ट की जस्टिस मृदुला सिन्हा, राजस्थान हाइकोर्ट सेवानिवृत्त जस्टिस कैला, गौहाटी हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस रांची पहुंच गये हैं। इसके अलावा पटना हाइकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस शिव कीर्ति सिंह भी 17 को रांची आयेंगे। एकेडेमी का नया भवन सभी सुविधाओं से लैस रहेगा। यहां हॉस्टल, ऑडिटोरियम, क्लास रूम एवं समृद्ध लाइब्रेरी भी रहेगी। एकेडेमी में न्याय प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है। न्यायपालिका में आने वाले बदलाव की जानकारी भी दी जाती है। देश के चीफ जस्टिस बनने के बाद जस्टिस बालाकृष्णन दूसरी बार रांची आ रहे हैं। इससे पहले वह वर्ष 2007 में रांची आये थे। उस समय तमाड़ के सलगाडीह में मेडियेएशन सेंटर एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। एचइसी में जश्न रांची। सुबोधकांत की जीत की घोषणा के साथ ही पूर एचइसी परिसर में जश्न मनने लगा। लोग सड़क पर आ गये और जय हो.ाय हो, सुबोध भैया की जय हो.. का नारा लगाने लगे। जगह- जगह युवाओं की टोली निकलती रही और नाच गान के साथ जीत का जश्न चरम तक पहुंच गया। अबीर गुलाल और मिठाइयां बांट कर लोगों को बधाई दी जाने लगीं। एचइसी कर्मचारियों में भी खुशी देखी गयी। कामगारों ने कहा, सुबोध की जीत एचइसी की भी जीत है। .

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें