फोटो गैलरी

Hindi News खेलसुशील करेंगे वापसी लेकिन योगेश्वर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे

सुशील करेंगे वापसी लेकिन योगेश्वर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे

भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार ने इंदौर में 15 से 18 नवंबर के बीच होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने की पुष्टि कर दी है लेकिन योगेश्वर दत्त प्रतिस्पर्धी कुश्ती में अभी वापसी नहीं...

सुशील करेंगे वापसी लेकिन योगेश्वर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगे
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Nov 2017 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार ने इंदौर में 15 से 18 नवंबर के बीच होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने की पुष्टि कर दी है लेकिन योगेश्वर दत्त प्रतिस्पर्धी कुश्ती में अभी वापसी नहीं करेंगे। 

बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और लंदन ओलंपिक में रजत पदक विजेता सुशील तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं। वह रेलवे की तरफ से राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। रेलवे की तरफ से 74 किग्रा भार वर्ग में कौन भाग लेगा इसके लिये सुशील और दिनेश के बीच ट्रायल होना था। दिनेश ने हालांकि अपने इस सीनियर पहलवान को वाकओवर दे दिया। 

पूर्व राष्ट्रीय जूनियर चैंपियन दिनेश को पहले 74 किग्रा भार वर्ग में रेलवे बी टीम में चुना गया था। रेलवे की दो टीमें राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी जिसमें सुशील को  बी  टीम में रखा गया है। प्रवीण राणा 74 किग्रा भार वर्ग में ही रेलवे की  ए  टीम से चुनौती पेश करेंगे।  

ISL-4: जमशेदपुुर के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह तैयार है नॉर्थ ईस्ट, खिलाड़ियों ने पूरी की ट्रेनिंग

सुशील ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल 2014 के बाद पहली बार किसी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगे। इस 34 वर्षीय पहलवान ने कहा कि अपनी सर्वश्रेष्ठ लय हासिल करने के बाद अब उनकी निगाहें राष्ट्रीय चैंपियनशिप और अगले साल के शुरू में होने वाली पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) पर टिकी हैं।

सुशील ने कहा, मैं अभी शारीरिक और मानसिक रूप से अपनी सर्वश्रेष्ठ लय हासिल कर चुका हूं और प्रतियोगी स्तर पर उतरने के लिये पूरी तरह तैयार हूं। मुझे विश्वास है कि कुश्ती प्रेमी पहले राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में और फिर पीडब्ल्यूएल में मुझे एक नए उत्साह से खेलते हुए देखेंगे।

इस बीच लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने पुष्टि की कि वह राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा, नहीं मैं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लूंगा। भारतीय कुश्ती महासंघ(डब्ल्यूएफआई) ने पुष्टि की कि रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक, फोगाट बहनें गीता और विनेश के भी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने की संभावना है। बबिता कुमारी हालांकि चोट के कारण इस टूनार्मेंट में नहीं उतरेंगी। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें