फोटो गैलरी

Hindi News खेलTWEETS: सिंधु ने PM मोदी को समर्पित की जीत, सचिन और सहवाग को दिया ये जवाब...

TWEETS: सिंधु ने PM मोदी को समर्पित की जीत, सचिन और सहवाग को दिया ये जवाब...

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को कोरिया ओपन का खिताब जीता। कोरिया ओपन खिता

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 18 Sep 2017 10:29 AM

सिंधु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित की जीत

सिंधु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित की जीत1 / 2

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने रविवार को कोरिया ओपन का खिताब जीता। कोरिया ओपन खिताब जीतने वाली सिंधु पहली भारतीय शटलर भी बनीं। इस स्टार शटलर ने अपना खिताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित किया है। सिंधु ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि वो अपनी जीत प्रधानमंत्री को डेडिकेट करती हैं।

इसके अलावा सिंधु ने सोशल मीडिया के जरिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर को भी सोशल मीडिया पर शानदार जवाब दिया। रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली सिंधु ने जापान की ओकुहारा को 22-20, 11-21 और 21-18 से मात दी थी।

वाह: सायना नेहवाल के घर पहुंचीं श्रद्धा कपूर, 'मां' ने ऐसे खिलाई खीर-पूड़ी

रचा इतिहास: जापान की ओकुहारा को हराकर पी.वी सिंधु ने लिया बदला, ट्विटर पर मिली बधाई

सिंधु ने पीएम मोदी के लिए ट्वीट किया, 'मैं ये जीत अपने प्यारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन के मौके पर समर्पित करती हूं।' इससे पहले पीएमओ की तरफ से सिंधु की जीत के बाद ट्वीट किया गया था, 'पीवी सिंधु को कोरिया ओपन जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई। पूरे देश को आप पर गर्व है सिंधु।'

आगे की स्लाइड में जानें सिंधु ने वीरेंद्र सहवाग के लिए क्यों लिखा आपकी यॉर्कर से मैं बोल्ड हो गई... 

'आपकी यॉर्कर से मैं बोल्ड हो गई'

'आपकी यॉर्कर से मैं बोल्ड हो गई'2 / 2

सिंधु की जीत पर वीरू ने अपने ट्वीट में लिखा, '22 वर्ष की उम्र में पुसरला वेंकट सिंधू एक महान खिलाड़ी है। क्या शानदार खिलाड़ी है। इस फाइनल जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। सांसे रोक देने वाला बैडमिंटन सिंधू।' इस ट्वीट पर सिंधु ने लिखा, 'सर, आपकी यॉर्कर से मैं बोल्ड हो गई लेकिन बहुत ही प्रेरणादायी बात। मैं करियर को बेहतर बनाने के लिए हमेशा इसका ध्यान रखूंगी।'

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी सिंधू के लिए ट्वीट किया, जिसका इस स्टार शटलर ने प्यारा सा जवाब दिया। तेंदुलकर ने लिखा, 'आप कोशिश की, आप फेल हुईं, आपने खुद पर भरोसा रखा और आप पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गईं। इस जीत की कोई तुलना नहीं। बधाई सिंधू।' इस पर सिंधू ने जवाब में लिखा, 'सर, आपकी शुभकामनाओं ने मेरा दिल जीत लिया।'