फोटो गैलरी

Hindi News खेलजज्बे को सलामः 6 महीने पहले विमान हादसे का शिकार फुटबॉल क्लब ने जीता पहला खिताब

जज्बे को सलामः 6 महीने पहले विमान हादसे का शिकार फुटबॉल क्लब ने जीता पहला खिताब

विमान हादसे में अपनी टीम के अधिकतर खिलाड़ी खो चुका ब्राजील का फुटबॉल क्लब शपेकोएंस ने उस बुरे दौर से आगे निकलते हुए हादसे के बाद रविवार को अपना पहला खिताब हासिल किया।

Namita.shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,फ्लोरियानोपोलिस (ब्राजील)Tue, 09 May 2017 11:37 AM

विमान हादसे में मारे गए थे कई फुटबॉलर

विमान हादसे में मारे गए थे कई फुटबॉलर1 / 2

विमान हादसे में अपनी टीम के अधिकतर खिलाड़ी खो चुका ब्राजील का फुटबॉल क्लब शपेकोएंस ने उस बुरे दौर से आगे निकलते हुए हादसे के बाद रविवार को अपना पहला खिताब हासिल किया।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अवाई क्लब से हारने के बाद भी शपेकोएंस ने लगातार दूसरे साल सांटा कैटरिना स्टेट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। पिछले साल नवंबर में हुए विमान हादसे में क्लब ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को खो दिया था। उसके सिर्फ तीन खिलाड़ी ही इस हादसे में बचे थे।

शपेकोएंस को अवाई ने रविवार को हुए प्ले ऑफ फाइनल में 1-0 से हरा दिया था, लेकिन दोनों टीमों के बीच हुए पहले चरण के मैच में शपेकोएंस ने 1-० से जीत दर्ज की थी। साथ ही उसका इस सीजन का रिकॉर्ड बेहतर होने के कारण शपेकोएंस को विजेता घोषित किया गया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें विमान हादसे के बाद कैसे तैयार की पूरी टीम...

ऐसे तैयार की थी टीम

ऐसे तैयार की थी टीम2 / 2

पिछले साल 29 नवंबर को शपेकोएंस की टीम कोलंबिया के क्लब एटलेटिको नेशनल के खिलाफ कोपा सुदामैरिसियाना कप का फाइनल खेलने जा रही थी, तभी टीम का विमान हादसे का शिकार हो गया। इसमें उसके 19 खिलाड़ियों और स्टाफ की मृत्यु हो गई थी। इस हादसे में कुल 71 लोगों की मौत हो गई थी। विमान में कुल यात्रियों की संख्या 77 थी।