फोटो गैलरी

Hindi News खेलफुटबॉल विश्व कप क्वालीफायर के लिए आॅस्ट्रेलियाई टीम में नहीं होंगे जेडिनाक

फुटबॉल विश्व कप क्वालीफायर के लिए आॅस्ट्रेलियाई टीम में नहीं होंगे जेडिनाक

फुटबॉल विश्व कप क्वालीफायर में आॅस्ट्रेलिया के अगले दो मुकाबले जापान और थाईलैंड के खिलाफ होंगे, लेकिन इन मैचों में कप्तान मिले जेडिनाक टीम में शामिल नहीं होंगे। इन दो मैचों के लिए आॅस्ट्रेलिया की...

फुटबॉल विश्व कप क्वालीफायर के लिए आॅस्ट्रेलियाई टीम में नहीं होंगे जेडिनाक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 23 Aug 2017 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें


फुटबॉल विश्व कप क्वालीफायर में आॅस्ट्रेलिया के अगले दो मुकाबले जापान और थाईलैंड के खिलाफ होंगे, लेकिन इन मैचों में कप्तान मिले जेडिनाक टीम में शामिल नहीं होंगे। इन दो मैचों के लिए आॅस्ट्रेलिया की 23 सदस्यीय टीम की घोषणा बुधवार को हुई। 
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इंग्लैंड के एस्टन विला क्लब के लिए खेलने वाले जेडिनाक पिछले कुछ समय से कमर की चोट से जूझ रहे हैं और उन्होंने इस साल अप्रैल से ही किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है। 

आॅस्ट्रेलिया टीम की घोषणा करते हुए कोच एन्गे पोस्टेकोग्लोउ ने कहा, 'हम उन्हें हर अवसर देना चाहते हैं और वह भी टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं लेकिन हमने मंगलवार रात को उनसे बात की और हमें पता चला कि वह टीम के साथ शामिल नहीं हो पाएंगे।'
कोच ने कहा कि काफी समय से फुटबॉल से दूर रहे जेडिनाक को लग रहा है कि उनके लिए शायद टीम में शामिल होने का यह सही समय नहीं है। 
आॅस्ट्रेलिया का सामना 31 अगस्त को सेतामा में जापान से और पांच सितम्बर को मेलबर्न में थाईलैंड से होगा। 

आस्ट्रेलिया टीम 
गोलकीपर: मिचेल लांगेराक,मैथ्यू रेयान,डेनियल वुकोविक।
डिफेंडर :मिलोस डेजेनेक, एलेक्स गेर्सबाक, रेयान मैकगोेवान, ट्रेंट सेंसबरी, ब्रैड स्मिथ, मैथ्यू स्पिरानोविक, बेली राइट।
मिडफील्डर : मुस्तफा अमीनी, जेक्सन इर्विन, मासिमो लुओन्गो, मार्क मिलिगान, एरोन मोये, टोम रोजिक, जेम्स ट्रोइसी।
स्ट्राइकर: टिम काहिल, टोमी जुरिक, रोबी क्रूस, मैथ्यू लेकी, एवेर माबिल, जेमी मेक्लारेन।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें