फोटो गैलरी

Hindi News खेलवीजा का मसला सुलझाः कनाडा जाएंगे रेड्डी, प्रणय और सुमित

वीजा का मसला सुलझाः कनाडा जाएंगे रेड्डी, प्रणय और सुमित

भारतीय बैडमिंटन महासंघ (बाई) ने बैडमिंटन खिलाड़ियों एन सिक्की रेड्डी, एच एस प्रणय और बी सुमित रेड्डी के वीजा संबंधी मुद्दे को सुलझा लिया है।

Namita.shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 09 Jun 2017 12:56 PM

सुलझा मामला

सुलझा मामला1 / 2

भारतीय बैडमिंटन महासंघ (बाई) ने बैडमिंटन खिलाड़ियों एन सिक्की रेड्डी, एच एस प्रणय और बी सुमित रेड्डी के वीजा संबंधी मुद्दे को सुलझा लिया है और अब ये तीनों खिलाड़ी कलगरी में 11 जुलाई से शुरू हो रहे कनाडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे।

बाई ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि महासंघ के सीनियर अधिकारी आनंद खरे ने इस मामले में तेजी लाते हुए कोशिश की और मामले को सुलझा लिया। वो लगातार कनाडियन उच्चायोग से संपर्क में रहे और ये सुनिश्चित किया कि इन खिलाड़ियों को वीजा यथासंभव जल्द से जल्द उपलब्ध हो पाए।

सुषमा स्वराज ने की मदद

सुषमा स्वराज ने की मदद2 / 2

बाई ने तीनों खिलाड़ियों को इस बारे में सूचित कर दिया है और उन्हें टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि एन सिक्की रेड्डी ने वीजा समस्या को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्विटर पर मदद मांगी थी जिसके बाद बाई हरकत में आई और मामले में तेजी आई।