Hindi News फोटो अन्य खेलISL: चेन्नईयन-कोलकाता मैच ड्रॉ

ISL: चेन्नईयन-कोलकाता मैच ड्रॉ

ISL: चेन्नईयन-कोलकाता मैच ड्रॉ

ISL: चेन्नईयन-कोलकाता मैच ड्रॉ1/6

ISL: चेन्नईयन-कोलकाता मैच ड्रॉ

इयान ह्यूम के 86 वें मिनट में पेनल्टी पर किए गए गोल की बदौलत एटलेटिको डी कोलकाता ने शानदार वापसी करते हुए पूर्व चैंपियन चेन्नईयन एफसी को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के रोमांचक मुकाबले में 2-2 के ड्रॉ पर रोक दिया।

ISL: चेन्नईयन-कोलकाता मैच ड्रॉ2/6

ISL: चेन्नईयन-कोलकाता मैच ड्रॉ

तेज गति से खेले गए इस मुकाबले में पहला हाफ गोल रहित रहा और चारों गोल दूसरे हाफ में दागे गए। चेन्नईयन एफसी को 70 मिनट तक 2-1 की बढ़त हासिल थी।

ISL: चेन्नईयन-कोलकाता मैच ड्रॉ3/6

ISL: चेन्नईयन-कोलकाता मैच ड्रॉ

चेन्नईयन एफसी जीत की तरफ बढ़ रही थी कि 86वें मिनट में जैरी ने पेनल्टी बॉक्स पर समीघ दूती को पीछे से धक्का दिया और कोलकाता को तुरंत पेनल्टी मिल गई। ह्यूम ने शानदार शॉट लगाते हुए चेन्नईयन एफसी के 6 फुट 5 इंच लंबे गोलकीपर ड्वेन कैर को छकाकर गोल दाग दिया।

संबंधित फोटो गैलरी

ISL: चेन्नईयन-कोलकाता मैच ड्रॉ4/6

ISL: चेन्नईयन-कोलकाता मैच ड्रॉ

पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद दोनों टीमों ने दूसरे हाफ में तेजी दिखाई। पहला गोल करने का श्रेय कोलकाता के हिस्से में गया। दूती ने 59 वें मिनट में हैल्डर पोस्टिगा के पास पर शानदार गोल दाग दिया। चेन्नई ने वापसी करते हुए 66 वें मिनट पर बराबरी हासिल कर ली।

ISL: चेन्नईयन-कोलकाता मैच ड्रॉ5/6

ISL: चेन्नईयन-कोलकाता मैच ड्रॉ

जेजे लालपेखलुआ के शॉट में हालांकि ताकत नहीं थी लेकिन कोलकाता के डिफेंस की चूक का फायदा उठाते हुए जयेश राणे ने छिटकी गेंद पर गोल कर चेन्नईयन को बराबरी दिला दी। इसके चार मिनट बाद ही चेन्नईयन ने बढ़त बना ली।

ISL: चेन्नईयन-कोलकाता मैच ड्रॉ6/6

ISL: चेन्नईयन-कोलकाता मैच ड्रॉ

मूलर ने 70वें मिनट में बॉक्स में शॉट लगाया जो तिरी के हैडर से डिफ्लेक्ट हो गया। गेंद डिफ्लेक्ट होकर गोल में चली गई और गोलकीपर देवजीत मजूमदार डाइव मारने के बावजूद गेंद तक नहीं पहुंच सके। मैच के 86 वें मिनट में जैरी की गलती का फायदा कोलकाता को पेनल्टी के रूप में मिला और ह्यूम ने गोल दागने में कोई गलती नहीं की। दोनों टीमों के बीच अंक बंट गए।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

5

Acapulco Tennis: कियोन सून वू को हरा सेमीफाइनल में राफेल नडाल

5

एशियाई चैंपियनशिप: सुनील कुमार ने जीता स्वर्ण, 27 साल बाद रचा इतिहास

7

LFW: सानिया मिर्जा ने एथनिक आउटफिट में रैम्प पर दिखाया अपना जादू

5

Aus Open 2020: फेडरर को हरा फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच

6

ऑस्ट्रेलियन ओपन: वर्ल्ड नंबर-1 बार्टी को हराकर केनिन फाइनल में

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

ISL: चेन्नईयन-कोलकाता मैच ड्रॉ

अगली गैलरीज