Hindi News फोटो विदेशये है दुनिया का सबसे पुराना पेड़

ये है दुनिया का सबसे पुराना पेड़

ये है दुनिया का सबसे पुराना पेड़

ये है दुनिया का सबसे पुराना पेड़1/5

ये है दुनिया का सबसे पुराना पेड़

क्या आपको पता है कि दुनिया के सबसे पुराने पेड़ की उम्र क्या होगी? हम आपको बता दें कि वैज्ञानिकों के मुताबिक इस पेड़ की उम्र करीब 9950 साल है और ये जीसस क्राइस्ट से भी करीब 8000 साल पुराना है।

ये है दुनिया का सबसे पुराना पेड़2/5

ये है दुनिया का सबसे पुराना पेड़

ये पेड़ स्वीडन के डालारना प्रोविंस में मौजूद है। ये एक फर (spruce tree) का पेड़ है। वैज्ञानिकों के लिए ये पेड़ एक बड़ा सवाल बना हुआ है क्योंकि पिछले 10,000 सालों में कई बार क्लाइमेट चेंज की घटनाओं के बाद भी ये पेड़ बचा हुआ है।

ये है दुनिया का सबसे पुराना पेड़3/5

ये है दुनिया का सबसे पुराना पेड़

स्वीडन की Umeå यूनिवर्सिटी में फिजिकल गियोग्राफी के प्रोफ़ेसर लीफ कुलमैन के मुताबिक बाकि पेड़ों की प्रजाति के मुकाबले फर काफी नई प्रजाति है लेकिन दुनिया के पास आश्चर्यजनक रूप से सबसे पुराने पेड़ के बतौर यही मौजूद है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ये पेड़ ऊंचे इलाकों में पाया जाता है और काफी कम तापमान और पानी की उपलब्धता में भी जीवित रह सकता है।

संबंधित फोटो गैलरी

ये है दुनिया का सबसे पुराना पेड़4/5

ये है दुनिया का सबसे पुराना पेड़

जहां ये पेड़ पाया गया है उसी जगह इसके आस-पास 375, 5,660, और 9,000 साल की उम्र के कई अन्य फर के पेड़ भी पाए गए हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि ये इलाका मानव की पहुंच से अभी तक दूर ही था इसलिए यहां ऐसा संभव हो पाया है। इसके आलावा फर का पेड़ क्लोनिंग की खमता रखता है. ये टहनियों और जड़ों के जरिये बिलकुल अपने जैसा ही दूसरा वृक्ष तैयार कर सकते हैं।

ये है दुनिया का सबसे पुराना पेड़5/5

ये है दुनिया का सबसे पुराना पेड़

फ्लोरिडा के वैज्ञानिकों ने कार्बन डेटिंग (carbon-14 dating) के जरिये इस पेड़ की उम्र का पता लगाया है। इससे पहले दुनिया का सबसे पुराना पेड़ नॉर्थ अमेरिका में मौजूद था जिसकी उम्र करीब 5000 साल बताई गई थी। हालांकि स्वीडन के इस इलाके में फर के करीब 20 पेड़ ऐसे पाए गए हैं जिनकी उम्र 8000 साल से ज्यादा है। फिलहाल इस पेड़ को देखने के लिए दुनिया भर के लोग स्वीडन पहुंचते हैं।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

8

भूकंप के तेज झटकों से कांपी ताइवान की धरती, दहला देंगी ये तस्वीरें

7

जापान में आए भूकंप का दर्द बयां करती ये तस्वीरें आपको रुला देंगीं

7

भूकंप प्रभावित तुर्की-सीरिया में कई देशों ने भेजी अपनी रेस्क्यू टीम

7

सीरिया-तुर्की में विनाशकारी भूकंप से अब तक 4 हजार से ज्यादा मौतें

8

तुर्की भूकंप: ढही इमारतें-मचा हाहाकर, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

ये है दुनिया का सबसे पुराना पेड़

अगली गैलरीज