Hindi News फोटो क्रिकेटवुमन वर्ल्ड कप: आस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत

वुमन वर्ल्ड कप: आस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत

वुमन वर्ल्ड कप: आस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत

Vikas.sharma1
वुमन वर्ल्ड कप: आस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत1/6

women orld cup: australia beat west indies

निकोल बोल्टन के शतक और बेथ मूनी के साथ उनकी पहले विकेट के लिये बड़ी साझेदारी की मदद से मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला विश्व कप में आज यहां वेस्टइंडीज को 71 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया।

वुमन वर्ल्ड कप: आस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत2/6

women orld cup: australia beat west indies

वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने टॉस जीता लेकिन वह फैसला करने में गफलत में रही और आखिर में उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी जबकि वह पहले क्षेत्ररक्षण करना चाहती थी। उनकी यह गलती टीम को भारी पड़ी क्योंकि कैरेबियाई टीम 47.5 ओवर में 204 रन पर सिमट गयी। वेस्टइंडीज ने आखिरी 7 विकेट 47 रन के अंदर गंवाये।

वुमन वर्ल्ड कप: आस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत3/6

women orld cup: australia beat west indies

आस्ट्रेलिया ने 38.1 ओवर में 2 विकेट पर 205 रन बनाकर मैच को एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सलामी बल्लेबाज बोल्टन ने 116 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाये जिसमें 14 चौके शामिल हैं। उन्होंने मूनी (70) के साथ पहले विकेट के लिये 171 रन की साझेदारी की। आस्ट्रेलिया के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था और ऐसे में उसकी सलामी जोड़ी ने सहजता से रन बटोरे।

संबंधित फोटो गैलरी

वुमन वर्ल्ड कप: आस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत4/6

women orld cup: australia beat west indies

बोल्टन और मूनी दोनों शुरू से कैरेबियाई गेंदबाजों पर हावी हो गयी। यह साझेदारी आखिर में टेलर ने तोड़ी। मूनी उनकी गेंद पर लंबा शाट लगाने के प्रयास में चूक गयी और बोल्ड होकर पवेलियन लौटी। मूनी ने 85 गेंदें खेली तथा सात चौके और एक छक्का लगाया। टेलर ने इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग (12) को भी आउट किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

वुमन वर्ल्ड कप: आस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत5/6

women orld cup: australia beat west indies

इससे पहले वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही। हेली मैथ्यूज (46), कप्तान टेलर (45), चेडीन नेशन (39) और डींड्रा डोटिन (29) अच्छी शुरूआत की लेकिन वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही। इन चारों के अलावा वेस्टइंडीज की कोई भी अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंची।

वुमन वर्ल्ड कप: आस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत6/6

women orld cup: australia beat west indies

आस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पैरी सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने 47 रन देकर तीन विकेट लिये। क्रिस्टीन बीम्स और जेस जोनासेन ने दो-दो विकेट हासिल किये। मेगान स्कट को एक विकेट मिला। आस्ट्रेलिया की टीम अब 29 जून को श्रीलंका से जबकि वेस्टइंडीज की टीम इसी दिन भारत से भिड़ेगी।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

5

ENGvPAK: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 126-5

10

बेहद खूबसूरत हैं युजवेंद्र चहल की होने वाली दुल्हन धनश्री वर्मा- PICS

7

ENGvPAK 1st Test: बाबर आजम का अर्थशतक, पाकिस्तान का स्कोर 139/2

5

ENGvsWI: वेस्टइंडीज को 269 रनों से रौंद इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

8

ENGvsWI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन से हराया

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

वुमन वर्ल्ड कप: आस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत

अगली गैलरीज