Hindi News फोटो क्रिकेटINDvSL: भारत ने 168 रनों से जीता मैच, सीरीज में 4-0 की बढ़त

INDvSL: भारत ने 168 रनों से जीता मैच, सीरीज में 4-0 की बढ़त

INDvSL: भारत ने 168 रनों से जीता मैच, सीरीज में 4-0 की बढ़त

Vikas
INDvSL: भारत ने 168 रनों से जीता मैच, सीरीज में 4-0 की बढ़त1/8

Virat Kohli, Rohit Sharma tons flatten Sri Lanka in 4th ODI as India take 4-0 lead

कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के शतक के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से भारत ने चौथे वनडे मैच में श्रीलंका को 168 रन से हरा दिया। श्रीलंका की अपने ही घर में ये सबसे बड़ी हार है। 375 के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 207 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली।

INDvSL: भारत ने 168 रनों से जीता मैच, सीरीज में 4-0 की बढ़त2/8

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरआत बेहद खराब रही और उसने 37 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए। तेज ग

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरआत बेहद खराब रही और उसने 37 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए। तेज गेंदबाज ठाकुर ने पारी के तीसरे ओवर में ही निरोशन डिकवेला (14) को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच कराया। कुसाल मेंडिस (1) गैरजरूरी रन लेने की कोशिश में लोकेश राहुल के सटीक निशाने का शिकार बने जबकि बुमराह ने दिलशान मुनावीरा (11) को धोनी के हाथों कैच कराके श्रीलंका को तीसरा झटका दिया।

INDvSL: भारत ने 168 रनों से जीता मैच, सीरीज में 4-0 की बढ़त3/8

Virat Kohli, Rohit Sharma tons flatten Sri Lanka in 4th ODI as India take 4-0 lead

लाहिरू थिरिमाने और मैथ्यूज ने कुछ देर विकेटों के पतन पर विराम लगाया। 18 रन के स्कोर पर थिरिमाने ने पंडया पर फाइन लेग पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर डीप प्वाइंट पर शिखर धवन को कैच दे बैठे। एंजेलो मैथ्यूज (70) के अलावा श्रीलंका का कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका और पूरी टीम 42.4 ओवरों में 207 रन पर ढेर हो गई।

संबंधित फोटो गैलरी

INDvSL: भारत ने 168 रनों से जीता मैच, सीरीज में 4-0 की बढ़त4/8

Virat Kohli, Rohit Sharma tons flatten Sri Lanka in 4th ODI as India take 4-0 lead

घरेलू सरजमीं पर रनों के लिहाज से यह श्रीलंका की सबसे बड़ी हार है। भारत की ओर से कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंडया ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं अपना डेब्यू मैच खेल रहे शारदुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।

INDvSL: भारत ने 168 रनों से जीता मैच, सीरीज में 4-0 की बढ़त5/8

Virat Kohli, Rohit Sharma tons flatten Sri Lanka in 4th ODI as India take 4-0 lead

इससे पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने (104) और विराट कोहली ने (131) रनों की शानदार पारी खेली। पहला विकेट 6 रनों के कुल स्कोर पर शिखर धवन (4) के रूप में गिर जाने के बाद कोहली और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम के विशाल स्कोर की नींव रखी।

INDvSL: भारत ने 168 रनों से जीता मैच, सीरीज में 4-0 की बढ़त6/8

Virat Kohli, Rohit Sharma tons flatten Sri Lanka in 4th ODI as India take 4-0 lead

कोहली और रोहित ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों बल्लेबाजों ने 28 ओवरों में 219 रनों की शानदारी साझेदारी की। कोहली ने 96 गेंद में 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 131 रन बनाए, वहीं रोहित ने 88 गेंद में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए।

INDvSL: भारत ने 168 रनों से जीता मैच, सीरीज में 4-0 की बढ़त7/8

Virat Kohli, Rohit Sharma tons flatten Sri Lanka in 4th ODI as India take 4-0 lead

कोहली के आउट होते ही बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या ने तेज शुरुआत की। लेकिन वो भी महज 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद भारत को रोहित और राहुल के तौर पर 2 लगातार झटके लगे, जिससे की पारी लडखड़ा गई।

INDvSL: भारत ने 168 रनों से जीता मैच, सीरीज में 4-0 की बढ़त8/8

Virat Kohli, Rohit Sharma tons flatten Sri Lanka in 4th ODI as India take 4-0 lead

भारत की लड़खड़ाती पारी को धौनी और मनीष पांडे ने संभाला। दोनों ने आखिरी में शानदार शतकीय साझेदारी करते हुए भारत को 375 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। मनीष पांडे ने 42 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली वहीं धौनी ने 42 गेंदों पर 49 रन बनाकर लौटे।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

5

ENGvPAK: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 126-5

10

बेहद खूबसूरत हैं युजवेंद्र चहल की होने वाली दुल्हन धनश्री वर्मा- PICS

7

ENGvPAK 1st Test: बाबर आजम का अर्थशतक, पाकिस्तान का स्कोर 139/2

5

ENGvsWI: वेस्टइंडीज को 269 रनों से रौंद इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

8

ENGvsWI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन से हराया

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

INDvSL: भारत ने 168 रनों से जीता मैच, सीरीज में 4-0 की बढ़त

अगली गैलरीज