Hindi News फोटो क्रिकेटभारत ने 4-0 से जीती सीरीज

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज1/10

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज

रविंद्र जडेजा की करिश्माई गेंदबाजी और चपल क्षेत्ररक्षण के दम पर भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम की सपाट दिख रही पिच पर इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में आज पारी और 75 रन से करारी शिकस्त देकर 5 मैचों की सीरीज़ 40 से जीती।

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज2/10

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज

इंग्लैंड ने सुबह जिस तरह से शुरूआत की थी उससे लग रहा था कि वह मैच बचाने में सफल रहेगा, लेकिन इसके बाद जडेजा का जादू चला जिन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर 7 विकेट लिये। इसके अलावा उन्होंने 3 कैच भी लपके और केवल 2 सत्र के अंदर इंग्लैंड के 10 विकेट निकालने और उसकी पारी 207 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी।

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज3/10

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने करूण नायर (नाबाद 303 रन) के तिहरे शतक और लोकेश राहुल (199) के बड़े शतक के दम पर अपनी पारी 7 विकेट पर 759 रन पर पारी समाप्त घोषित की।

संबंधित फोटो गैलरी

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज4/10

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज

भारत ने इस तरह से पहली पारी में 282 रन की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड ने आज सुबह जब शुरूआत की तो वह भारत से 270 रन पीछे थे। पहला सत्र इंग्लैंड के नाम रहा लेकिन दूसरे सत्र से कहानी बदल गयी। इंग्लैंड ने 104 रन के अंदर अपने सभी विकेट गंवा दिये।

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज5/10

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज

भारत ने पिछले 18 टेस्ट में कोई मैच नहीं गंवाया है जो कि नया भारतीय रिकॉर्ड है। यही नहीं उसने इस साल कुल 9 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की। यह एक कैलेंडर वर्ष में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उसने 2010 में 8 टेस्ट मैच जीते थे।

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज6/10

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज

इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरे मैच में पहली पारी में 400 रन का स्कोर बनाने के बावजूद हार झेलने वाली दूसरी टीम भी बन गयी। इससे पहले 2010 में आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ही लगातार 2 मैच इस तरह से गंवाये थे।

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज7/10

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज

यह पहला अवसर है जबकि भारत ने इंग्लैंड से किसी सीरीज़ में 4-0 से हराया। इससे पहले उसने अपने इस प्रतिद्वंद्वी को 1993 में अपनी सरजमीं पर 3-0 से हराया था।

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज8/10

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज

रविंद्र जडेजा की करिश्माई गेंदबाजी और चपल क्षेत्ररक्षण के दम पर भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम की सपाट दिख रही पिच पर इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में आज पारी और 75 रन से करारी शिकस्त देकर 5 मैचों की सीरीज़ 40 से जीती।

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज9/10

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज

इंग्लैंड ने सुबह जिस तरह से शुरूआत की थी उससे लग रहा था कि वह मैच बचाने में सफल रहेगा, लेकिन इसके बाद जडेजा का जादू चला जिन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर 7 विकेट लिये। इसके अलावा उन्होंने 3 कैच भी लपके और केवल 2 सत्र के अंदर इंग्लैंड के 10 विकेट निकालने और उसकी पारी 207 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी।

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज10/10

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने करूण नायर (नाबाद 303 रन) के तिहरे शतक और लोकेश राहुल (199) के बड़े शतक के दम पर अपनी पारी 7 विकेट पर 759 रन पर पारी समाप्त घोषित की।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

5

ENGvPAK: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 126-5

10

बेहद खूबसूरत हैं युजवेंद्र चहल की होने वाली दुल्हन धनश्री वर्मा- PICS

7

ENGvPAK 1st Test: बाबर आजम का अर्थशतक, पाकिस्तान का स्कोर 139/2

5

ENGvsWI: वेस्टइंडीज को 269 रनों से रौंद इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

8

ENGvsWI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन से हराया

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

भारत ने 4-0 से जीती सीरीज

अगली गैलरीज