Hindi News फोटो क्रिकेटपहले T20 में हारा भारत

पहले T20 में हारा भारत

पहले T20 में हारा भारत

पहले T20 में हारा भारत1/10

पहले T20 में हारा भारत

एविन लुइस (100) और जॉनसन चार्ल्स (79) की तूफानी पारी के बाद आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जा रहे पहले T20 मैच में भारत को 1 रन से शिकस्त दे दी।

पहले T20 में हारा भारत2/10

पहले T20 में हारा भारत

वेस्टइंडीज से मिले 246 रनों के लक्ष्य का पीछा भारत ने भी उसी अंदाज में किया। हालांकि भारत के काम केएल राहुल (नाबाद 110) का शानदार शतक भी नहीं आया और आखिरी गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की एक गलती से टीम इंडिया के हाथ से मैच निकल गया।

पहले T20 में हारा भारत3/10

पहले T20 में हारा भारत

अमेरिका में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

संबंधित फोटो गैलरी

पहले T20 में हारा भारत4/10

पहले T20 में हारा भारत

वेस्टइंडीज ने लुइस और चार्ल्स के शानदार तूफानी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर भारत को निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट से नुकसान पर 244 रन पर रोक कर 1 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

पहले T20 में हारा भारत5/10

पहले T20 में हारा भारत

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिये 8 रनों की जरुरत थी लेकिन विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले कप्तान धौनी इस मैच में ऐसा कुछ नहीं कर सके। भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिये दो रनों की आवश्यकता थी लेकिन धोनी गेंद को थर्ड मैन के ऊपर से निकलने के प्रयास में ब्रावो की गेंद पर तीसरे स्लिप पर लेंदल सिमंस को कैच थमा बैठे और भारत ने एक रन से मुकाबला गंवा दिया।

पहले T20 में हारा भारत6/10

पहले T20 में हारा भारत

वेस्टइंडीज से मिले 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सही नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे टीम के 31 रन के स्कोर पर मात्र 7 रन बनाकर रसेल की गेंद पर ब्रावो के हाथों कैच लपके गये। विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर फ्लेचर के हाथों आउट हो गये।

पहले T20 में हारा भारत7/10

पहले T20 में हारा भारत

इसके बाद केएल राहुल (नाबाद 110) ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुये पहले रोहित शर्मा (62) के साथ तीसरे विकेट के लिये 7.1 ओवर में 89 रनों की साझेदारी की। रोहित ने 28 गेंदों में 62 रन की अपनी पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के उड़ाए।

पहले T20 में हारा भारत8/10

पहले T20 में हारा भारत

राहुल ने मात्र 26 गेंदों में अर्धशतक और 46 गेंदों में शतक पूरा किया। राहुल का यह पहला अंतरराष्ट्रीय T20 शतक था। वह सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय T20 मैच में शतक लगाया है।

पहले T20 में हारा भारत9/10

पहले T20 में हारा भारत

स्टेडियम में बैठे लगभग 20 हजार दर्शकों के सामने राहुल ने मैदान के चारों ओर शॉट खेले। उन्होंने 51 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 110 रन बनाये। राहुल ने चौथे विकेट के लिये कप्तान धौनी (43) के साथ 8.1 ओवर में 107 रनों की शतकीय साझेदारी की। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। धोनी ने 25 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाये।

पहले T20 में हारा भारत10/10

पहले T20 में हारा भारत

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिये 6 गेंदों में 8 रन की जरुरत थी लेकिन कप्तान धोनी अंतिम गेंद पर गेंद को तीसरे स्लिप के ऊपर से निकालने के प्रयास में सिमंस को कैच थमा बैठे और भारत को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

5

ENGvPAK: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 126-5

10

बेहद खूबसूरत हैं युजवेंद्र चहल की होने वाली दुल्हन धनश्री वर्मा- PICS

7

ENGvPAK 1st Test: बाबर आजम का अर्थशतक, पाकिस्तान का स्कोर 139/2

5

ENGvsWI: वेस्टइंडीज को 269 रनों से रौंद इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

8

ENGvsWI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन से हराया

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

पहले T20 में हारा भारत

अगली गैलरीज