Hindi News फोटो बिज़नेसशिओमी ने पेश किया रेडमी नोट4

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट4

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट4

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट44/10

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट4

इस फोन में 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह 4जी समर्थित डुअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमें रियर में फिंगर प्रिंट सेंसर भी है।

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट45/10

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट4

शिओमी के उपाध्यक्ष हुगो बारा ने बताया कि इसमें 4100 एमएएच की बैटरी है।

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट46/10

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट4

इस स्मार्टफोन को 3 संस्करण में पेश किया गया है। पहला संस्करण 2 जीबी रैम और 32 जीबी रोम वाला है ,जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। इसी तरह से 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये और 4जीबी रैम एवं 64 जीबी रोम वाले स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है।

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट47/10

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट4

इस फोन की मेमोरी को एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट48/10

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट4

शिओमी के उपाध्यक्ष हुगो बारा ने वर्ष 2017 में रेडमी नोट 3 को लोकप्रिय बनाने के लिए शिओमी के ग्राहकों को धन्यवाद देते हुये कहा कि पिछले वर्ष 36 लाख रेडमी नोट 3 की बिक्री हुयी।

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट49/10

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट4

हुगो बारा ने कहा कि उनकी कंपनी ने वर्ष 2016 में एक अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर लिया है और अब वर्ष 2017 कंपनी को नयी ऊचाइयों पर ले जाने वाला है।

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट410/10

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट4

शिओमी के उपाध्यक्ष हुगो बारा ने इस नये स्मार्टफोन को पेश करते हुये कहा कि इसमें क्वॉलाकाम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जो रेडमी नोट 3 की तुलना में इसके बैटरी की दक्षता में 25 फीसदी की बढ़ोतरी करता है। इसमें 5.5 इंच का स्क्रीन है।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

11

Budget 2023: जानिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मुख्य घोषणाएं

7

लाल साड़ी में बजट पेश करने पहुंचीं निर्मला सीतारमण, देखें फोटोज

5

Union Budget:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगीं देश का आम बजट

7

सरकारी बैंकों के निजीकरण की योजना के खिलाफ कर्मचारियों की हड़ताल जारी

6

जनवरी 2021 से अबतक LPG सिलेंडर के कब-कब बढ़े दाम

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट4

अगली गैलरीज