फोटो गैलरी

Hindi News पााक पर फिर अमेरिकी हवाई हमला, 12 मरे

पााक पर फिर अमेरिकी हवाई हमला, 12 मरे

पाकिस्तान के कबायली इलाके में संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी चैनल ‘जियो टीवी’ के अनुसार रविवार को दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के सारारोघा...

 पााक पर फिर अमेरिकी हवाई हमला, 12 मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के कबायली इलाके में संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी चैनल ‘जियो टीवी’ के अनुसार रविवार को दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के सारारोघा इलाके में अमेरिकी चालक रहित विमान से दो मिसाइलें बारी-बारी से दागी गईं। खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि मिसाइल हमले में स्थानीय कबायली नेता बोतल खान का घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। खान तालिबान का समर्थक बताया जा रहा है। मृतकों में कई विदेशी आंतकवादी में शामिल हैं। हमले में 12 लोग घायल भी हुए हैं। उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में अमेरिका ने इस इलाके में कम से कम 30 मिसाइल हमले किए हैं। यह इलाका तालिबान और अलकायदा के आतंकवादियों के लिए सुरक्षित माना जाता है। यहीं से वे अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों पर हमला करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें