फोटो गैलरी

Hindi News निर्वाचन आयोग का उत्तर प्रदेश दौरा कल से

निर्वाचन आयोग का उत्तर प्रदेश दौरा कल से

मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालास्वामी की अगुवाई में निर्वाचन आयोग की पूरी टीम बुधवार से उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच रही है। उत्तर प्रदेश में आगामी 16 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा...

 निर्वाचन आयोग का उत्तर प्रदेश दौरा कल से
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालास्वामी की अगुवाई में निर्वाचन आयोग की पूरी टीम बुधवार से उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच रही है। उत्तर प्रदेश में आगामी 16 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव के सभी पांच चरणों में चुनाव होने वाले हैं और आयोग ने मौके पर हालात का जायजा लेने का काम इस राय से शुरू करने का फैसला लिया है। लोकसभा चुनाव की तिथियों के ऐलान के 48 घंटे के भीतर निर्वाचन आयोग की पूरी टीम के उत्तर प्रदेश दौरे से यह संकेत मिलता है कि आयोग राय में चुनाव के दौरान कुछ कड़े उपाय करने पर विचार कर रहा है। आयोग के उत्तर प्रदेश दौरे के मद्देनजर यह अटकले भी लगाई जा रही हैं कि इस दौरान चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले भी हो सकते हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालास्वामी निर्वाचन आयुक्त नवीन चावला और एस वाई कुरैशी नई दिल्ली से बुधवार शाम यहां पहुंचेगे। गुरुवार को वे राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात और बाद में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से व्यापक विचार-विमर्श करेंगे। शाम को निर्वाचन आयोग की टीम प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार विश्नोई के साथ चुनाव प्रतिक्रिया का जायजा लेगी और इस दौरान वह मीडिया से भी बातचीत कर सकती है। आयोग की टीम के शुक्रवार की सुबह पटना रवाना हो जाने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें