फोटो गैलरी

Hindi News ेश सेवा का संकल्प लेकर चुनाव में कूदे प्रोफेशनल्स

ेश सेवा का संकल्प लेकर चुनाव में कूदे प्रोफेशनल्स

ोई मुम्बई आईआईटी का डिग्रीधारक..किसी ने कानपुर आईआईटी से एमटेक कर रखा है..कई राजनीति विज्ञान में शोध कर रहे हैं और कुछ बॉयोटेक्नालॉजी विशेषज्ञ हैं..! ऐसी प्रतिभाओं से भरे भारत पुनर्निर्माण दल...

 ेश सेवा का संकल्प लेकर चुनाव में कूदे प्रोफेशनल्स
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ोई मुम्बई आईआईटी का डिग्रीधारक..किसी ने कानपुर आईआईटी से एमटेक कर रखा है..कई राजनीति विज्ञान में शोध कर रहे हैं और कुछ बॉयोटेक्नालॉजी विशेषज्ञ हैं..! ऐसी प्रतिभाओं से भरे भारत पुनर्निर्माण दल (बीपीडी) ने यूपी की 20 समेत 40 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ने का फैसला किया है। आठ सीटों के प्रत्याशी भी शुक्रवार को घोषित कर दिये। बीपीडी अध्यक्ष अजीत अश्वलायन शुक्ल कहते हैं कि ‘हम च्वाइस से राजनीति में हैं। किसी सियासी घराने में जन्म या ‘बाइचान्स’ राजनीति में नहीं आए।’ लिहाजा मूल्यविहीन होती राजनीति, अपराधियों के दखल को कम करने के प्रयास में जुटे रहेंगे। चार्टर्ड एकाउंटेट रवि शंकर भारत को लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने का भी उन्होंने ऐलान किया।ड्ढr आईआईटी मुम्बई से एमटेक और बीपीडी अध्यक्ष अजित शुक्ल शुक्रवार को ‘प्रेस क्लब’ में मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू हुए। कुछ सालों के दौरान कायर, मौकापरस्त राजनेताओं की वजह से राष्ट्रविरोधी शक्ितयों का उत्साह बढ़ा है। आतंकी वारदातों से जनता का शासन व्यवस्था से विश्वास हिला है। सेकुलर होने का दावा करने वाली पार्टियों से इस समस्या का समाधान करने की उम्मीद व्यर्थ है। राष्ट्रवादी पार्टियाँ हर आतंकी घटने के बाद वोट की झोली खोलकर सामने होती हैं। ऐसे में जनता को विकल्प देने के लिए ही उच्च शिक्षित युवकों वाली बीपीडी सामने आई है।ड्ढr श्री शुक्ल ने कहा कि मूल्य आधारित राजनीति को फिर से स्थापित करने, जाति पर आधारित आरक्षण व्यवस्था के विरोध जसे मुद्दे को लेकर यूपी में 20 सीटों समेत 40 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किये जाएँगे। उत्तर प्रदेश के मुख्य महासचिव डॉ.पुनीत नाथ ने कहा कि पार्टी जाति आधारित आरक्षण का पुराोर विरोध करती है। इस समय देश को समग्र विकास व युवाओं को रोगार के अवसर देने चाहिए न कि जाति आधारित आरक्षण के खोखले वायदे। पार्टी सलाहकार डॉ.सुनील सक्सेना ने कहा कि पार्टी सुशासन के सिवाय कुछ भी मुफ्त में देने का वायदा नहीं करती। क्योंकि जनता यह समझने लगी है कि मुफ्त सुविधाओं के वायदे, चाहे आरक्षण हो या सब्सिडी आम जनता को बहुत महँगे पड़ते हैं। चुनाव लड़ने और राजनीतिक दल चलाने के लिए आय के स्रेत क्या होंगे? इस पर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता मदद कर रहे हैं। सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले नागरिकों का भी सहयोग मिल रहा है। लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किये गये रवि शंकर भारत ने कहा कि लखनऊ की जनता समझदार है, वह चमक और धमक के प्रभाव में आए बिना अच्छे प्रत्याशी का चयन करगी। लखनऊ जिले के महासचिव मारुत भारत ने कहा कि प्रत्याशियों के समर्थन में नुक्कड़ सभाएँ की जाएँगी। मशहूर निर्देशकों की देखरख में तैयार नुक्कड़ नाटक किये जाएंँगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने बताया कि जल्दी ही बाकी संसदीय क्षेत्रों के प्रत्याशी भी घोषित कर दिये जाएँगे। भारत पुनर्निमाण दल के प्रत्याशीड्ढr प्रत्याशी का नाम शिक्षा संसदीय क्षेतड्र्ढr रवि शंकर भारत चार्टर्ड एकाउंटेन्ट लखनऊड्ढr ओमेन्द्र भारत एमटेक आईआईटी कानपुर कानपुरड्ढr सतीश चन्द्र शर्मा एमटेक गाजियाबादड्ढr विजय कुमार शर्मा बीएचएमएस, एलएलबी पूर्वी दिल्लीड्ढr सुधीर आनंद पीजी इन मरीन मैनेजमेन्ट दक्षिणी दिल्लीड्ढr अवधेश मिश्र पीजी इन बायोटेक वाराणसीड्ढr रवि किशोर बीटेक आईआईटी मुम्बई हैदराबादड्ढr अंशुमान सिंह गौर एमएससी भुवनेश्वर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें