फोटो गैलरी

Hindi News अफगानिस्तान युद्ध नहीं जीत रहा अमेरिका : ओबामा

अफगानिस्तान युद्ध नहीं जीत रहा अमेरिका : ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान युद्ध में वाशिंगटन की जीत पर सवाल उठाते हुए तालिबान के नरमपंथी धड़े के साथ सुलह प्रक्रिया आरंभ करने का संकेत दिया है। समाचार पत्र ‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने...

 अफगानिस्तान युद्ध नहीं जीत रहा अमेरिका : ओबामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान युद्ध में वाशिंगटन की जीत पर सवाल उठाते हुए तालिबान के नरमपंथी धड़े के साथ सुलह प्रक्रिया आरंभ करने का संकेत दिया है। समाचार पत्र ‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने रविवार को खबर दी कि एक साक्षात्कार के दौरान संवाददाता के यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका अफगानिस्तान में जीत रहा है? ओबामा ने सपाट उत्तर दिया,‘‘नहीं।’’ न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार ओबामा ने कहा कि इराक में सफलता इसलिए मिली क्योंकि आतंकवादी अल कायदा के अधिक कट्टरपंथी धड़े से दूर हो गए थे। ओबामा ने कहा कि यदि आप जनरल पेट्रस से बात करेंगे तो वह तर्क देंगे कि इराक में सफलता उन लोगों तक पहुंचने और शामिल करने से मिली जिनको इस्लामी कट्टरपंथी माना जाता है लेकिन ये लोग अमेरिका के साथ काम करने के इच्छुक हैं क्योंकि इराक में अल कायदा की रणनीति से उनको अलग कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी ही कुछ संभावनाएं अफगानिस्तान और पाकिस्तान के क्षेत्रों में हो सकती हैं। ओबामा ने यह भी माना कि अफगानिस्तान की स्थिति अधिक जटिल है। ओबामा ने कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति कहीं अधिक जटिल है। वहां बहुत कम सरकार शासित क्षेत्र है और कबायली स्वतंत्रता का इतिहास रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें