फोटो गैलरी

Hindi News विल्स फैशन वीक: 18 मार्च से बिखरेगा सौन्दर्य का जादू

विल्स फैशन वीक: 18 मार्च से बिखरेगा सौन्दर्य का जादू

दुनिया भर में छाई आर्थिक मंदी की मार से भले ही नामी गिरामी कंपनियों के पसीने छूट रहे हों लेकिन आगामी 18 मार्च से राजधानी में शुरू हो रहे विल्स इंडिया फैशन वीक को सफल बनाने और इसी बहाने मंदी के दौर...

 विल्स फैशन वीक: 18 मार्च से बिखरेगा सौन्दर्य का जादू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया भर में छाई आर्थिक मंदी की मार से भले ही नामी गिरामी कंपनियों के पसीने छूट रहे हों लेकिन आगामी 18 मार्च से राजधानी में शुरू हो रहे विल्स इंडिया फैशन वीक को सफल बनाने और इसी बहाने मंदी के दौर में कुछ तासीर पाने के लिए बड़ी बड़ी कंपनियां इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। भारतीय फैशन डिजाइन परिषद (एफडीसीआई) के अध्यक्ष सुनील सेठी ने मंगलवार को नई दिल्ली में बताया कि 18 से 23 मार्च तक चलने वाले दसवें विल्स लाइफस्टाइल फैशन वी में 13 बड़ी कंपनियां मंदी के बावजूद इसमें कमर्शियल पार्टनर के रूप में सहयोग कर रही है जबकि दुनिया भर में 103 नामचीन फैशन डिजाइनर इस सप्ताह में अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे। इतना ही नहीं इसमें 24 नए डिजाइनर पहली बार हिस्सा लेंगे और जेजे वलाया एवं रितु बेरी जैसे स्थापित डिजायनरों को नई और युवा प्रतिभा शक्ित का अहसास कराएंगे। सेठी ने बताया कि राजधानी को एक सप्ताह तक फैशन के आगोश में समेटने के लिए माडलों के रैम्प पर 34शो आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन की बदौलत ही यह फैशन वीक न सिर्फ भारत और एशिया का सबसे बड़ा फैशन शो होगा बल्कि राजधानी दिल्ली एक सप्ताह के लिए ‘फैशन का काबा’ बन जाएगी। एक आेर इस बार के फैशन वीक की मुख्य प्रायोजक कंपनी पहले की ही तरह विल्स लाइफस्टाइल होगी वहीं फियामा डी विल्स सहप्रायोजक, चिवास फैशन पार्टनर, हालेटपैकर्ड मेजर पार्टनर और किंगफिशर गुड टाइम पार्टनर होगी। इतना ही नहीं अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर चुकी अग्रणी कार कंपनी आडी भी फैशन की प्रमुख पार्टनर होगी यह आफीशियल कार पार्टनर के रूप में अपनी सेवाएं देगी। इस बार के फैशन वीक की अन्य साझेदार कंपनियों में पावर प्लेट, एनडीटीवी गुड टाइम, याहू, एल, बिग एफएम, इंटरकांटीनेंटल, इरोस और फैडएक्स भी है। सेठी ने बताया कि मंदी दुनिया भर में विद्यमान है। लेकिन इसके बावजूद फैशन जगत के लिए उद्योग जगत का आगे आकर बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना भारत और दुनिया में फैशन के भविष्य का अच्छा संकेत है। लेकिन बताया कि तीस अन्य कंपनियां फैशन वीक की प्रायोजक हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें