फोटो गैलरी

Hindi News रैगिंग मामले में दो कालेजों को नोटिस जारी

रैगिंग मामले में दो कालेजों को नोटिस जारी

सुप्रीम कोर्ट ने रैगिंग रोकने में असफल रहने तथा रैगिंग में लिप्त छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करने के मामले में सोमवार को हिमाचल प्रदेश और आन्ध्र प्रदेश के दो कालेजों के प्रबंधकों को अवमानना...

 रैगिंग मामले में दो कालेजों को नोटिस जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने रैगिंग रोकने में असफल रहने तथा रैगिंग में लिप्त छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करने के मामले में सोमवार को हिमाचल प्रदेश और आन्ध्र प्रदेश के दो कालेजों के प्रबंधकों को अवमानना नोटिस जारी किए। न्यायाधीश अरिजीत पसायत की अध्यक्षता वाली पीठ ने हिमाचल प्रदेश और आन्ध्र प्रदेश के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को नोटिस जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है कि राय के शैक्षिक संस्थानों में रैगिंग रोकने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मद्देनजर क्या आवश्यक कदम उठाए गए हैं। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के डा. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कालेज में गत आठ मार्च को चार सीनियर छात्रों ने हॉस्टल में रैगिंग के दौरान प्रथम वर्ष के छात्र अमन काचरु की बुरी तरह पिटाई की थी। इस दौरान गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी। इन चारों छात्रों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरी घटना आन्ध्र प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेज की है जहां चार सीनियर छात्राआें के अत्याचार और उत्पीड़न से तंग आकर एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इन छात्राआें को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये नोटिस सोमवार सुबह अतिरिक्त सालिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमणयम के आग्रह पर जारी किए गए जिन्होंने अदालत को मामलों की गंभीरता से अवगत कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें