फोटो गैलरी

Hindi News आम चुनाव के दौरान 10 पर्यवेक्षक तैनात होंगे

आम चुनाव के दौरान 10 पर्यवेक्षक तैनात होंगे

निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा की दो लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए स्थानीय पर्यवक्षकों के अलावा कम से कम दस सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त करने का फैसला किया है। यहां 23 अप्रैल को...

 आम चुनाव के दौरान 10 पर्यवेक्षक तैनात होंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा की दो लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए स्थानीय पर्यवक्षकों के अलावा कम से कम दस सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त करने का फैसला किया है। यहां 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इन पर्यवक्षकों की नई दिल्ली में 15 मार्च को पहली बैठक बुलाई है जिसमें आम चुनावों के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संचालन के सिलसिले में जरुरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे। इस बीच. चुनाव आयोग को मणिपुर. त्रिपुरा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा.आईएएस. के 31 अधिकारियों के नाम सौंप दिए गए हैं जिन्हें अन्य रायों में चुनाव कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और पूरी चुनावी प्रक्रिया की निगरानी के लिए उनकी जल्द ही नियुक्ित कर दी जाएगी। निर्वाचन अधिकारियों ने यहां बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन राय में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव मशीनरी के गठन के मकसद से इस हफ्ते सर्वदलीय बैठक करेंगे। त्रिपुरा में करीब 21 लाख मतदाता इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के जरिए 3008 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे जबकि चुनाव के लिए करीब 20 हजार अधिकारी एवं चुनावकर्मी तैनात किए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें