फोटो गैलरी

Hindi News अनुदान वापस करंगे इंटर शिक्षाकर्मी

अनुदान वापस करंगे इंटर शिक्षाकर्मी

राज्य के इंटर शिक्षाकर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि 2004 की तर्ज पर उन्हें बढ़ा हुआ अनुदान नहीं मिला, तो वे प्राप्त अनुदान राशि वापस कर देंगे। रविवार को झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोरचा...

 अनुदान वापस करंगे इंटर शिक्षाकर्मी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के इंटर शिक्षाकर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि 2004 की तर्ज पर उन्हें बढ़ा हुआ अनुदान नहीं मिला, तो वे प्राप्त अनुदान राशि वापस कर देंगे। रविवार को झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोरचा की बैठक में निर्णय लिया गया कि लंबित मांगों को लेकर 18 मार्च से राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। फिर अनशन और इसके बाद नंग-धड़ंग प्रदर्शन होगा। आंदोलन के लिए वित्त रहित स्कूल एवं इंटर कॉलेज एकाुट हो गये हैं। मोरचा में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक मोरचा भी शामिल हो गया है। इसके महासचिव गजाधर महतो, प्रभाकर एवं कोषाध्यक्ष अशोक मिश्र अध्यक्ष मंडल में शामिल हैं। बैठक में सुरंद्र झा, गजाधर महतो, एम रहमान, रतन पांडेय, त्रिलोचन दास, देवनाथ सिंह, सुदामा सिंह, संजय कुमार आदि शामिल थे।ड्ढr शिविर के माध्यम से हो वेतन निर्धारण : संघड्ढr अखिल झारखंड शिक्षक संघ ने वेतन निर्धारण के लिए शिविर लगाने की मांग की है। रविवार को संघ की बैठक में प्रस्ताव पारित कर विसंगतियों को दूर करते हुए 1.1.से वार्षिक वेतन वृद्धि देने, मध्याह्न् भोजन के नाम पर शिक्षकों पर हुई कार्रवाई वापस लेने, परिवहन भत्ता, शिशु शिक्षण भत्ता, एलटीसी एवं अन्य भत्ते के भुगतान की मांग की गयी। बैठक में कृष्णा शर्मा, सलीम सहाय, संतोष तिग्गा उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें