फोटो गैलरी

Hindi News आयोजक भी मुंह मोड़ सकते हैं पाक क्रिकेट से

आयोजक भी मुंह मोड़ सकते हैं पाक क्रिकेट से

पाकिस्तान में विदेशी टीमों द्वारा वहां के दौरे रद्द करने तथा पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य पर भी गंभीर सवाल के चलते अब क्रिकेट के आयोजक भी पाकिस्तान से छिटक सकते हैं। पाक बोर्ड के अल्ताफ ने कहा कि...

 आयोजक भी मुंह मोड़ सकते हैं पाक क्रिकेट से
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में विदेशी टीमों द्वारा वहां के दौरे रद्द करने तथा पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य पर भी गंभीर सवाल के चलते अब क्रिकेट के आयोजक भी पाकिस्तान से छिटक सकते हैं। पाक बोर्ड के अल्ताफ ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो उनके राजस्व पर खासा बुरा असर पड़ेगा और उनका वर्तमान कोष खत्म हो जाएगा और आने वाली राशि रूक जाएगी। दरअसल भारत को पाकिस्तान में क्रिकेट मैच खेलने जाना था, लेकिन मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सुरक्षा कारणों से अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया। इस पर श्रीलंका दो टेस्ट मेचों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान दौरा करने राजी हो गया। लेकिन श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले ने पाक क्रिकेट के भविष्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ था जब किसी देश ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार किया हो। इससे पहले ऑस्ट्र्रेलियाई टीम गत अप्रैल में सुरक्षा कारणों से अपना दौरा रद्द कर चुकी थी। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद भी पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियनस ट्राफी के आयोजन स्थल बदल चुकी है। अल्ताफ ने कहा कि भारत के यहां न खेलने के फैसले से पीसीबी को दो करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। अब यदि अंतरराष्ट्रीय मैच भी यहां नहीं हुए तो पीसीबी को इस खेल में दर्शकों की रूचि बनाए रखने के लिए और राशि खर्च करनी होगी। पिछले साल से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की कमी के कारण घरेलू प्रतिस्पर्धाआंे में दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए देश के बड़े खिलाड़ियों के स्थानीय टूर्नामेंटों में भाग लेना अनिवार्य कर दिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें