फोटो गैलरी

Hindi News घोषणा पत्र में संप्रग सरकार पर बरसी सीपीएम

घोषणा पत्र में संप्रग सरकार पर बरसी सीपीएम

माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव प्रकाश करात ने कहा है कि केंद्र की संयुक्त प्रतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने अमीरों को फायदा पहुंचाने वाली नीतियों को अपनाया। नई दिल्ली में सोमवार...

 घोषणा पत्र में संप्रग सरकार पर बरसी सीपीएम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव प्रकाश करात ने कहा है कि केंद्र की संयुक्त प्रतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने अमीरों को फायदा पहुंचाने वाली नीतियों को अपनाया। नई दिल्ली में सोमवार को करात ने पार्टी घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, ‘‘हम देश में एक वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष सरकार चाहते हैं।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि देश में मुठ्ठी भर अमीरों और बड़े पैमाने पर मौजूद गरीबों के बीच दूरियां बढ़ाने के लिए संप्रग ही जिम्मेदार है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली का हवाला देते हुए करात ने कहा कि मनमोहन सरकार ने इसे मजबूत करने की बजाय कमजोर किया। माकपा महासचिव ने कहा कि संप्रग सरकार के समय सबसे बड़ा विश्वासघात देश की विदेश नीति के साथ हुआ है। मनमोहन सरकार अपनी गुटनिरपेक्षता वाली विदेश नीति से पूरी तरह पलट गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें