फोटो गैलरी

Hindi News पटना सिटी में देशभक्तों ने दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, मिठाइयां बंटीं

पटना सिटी में देशभक्तों ने दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, मिठाइयां बंटीं

गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किये गये। शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। अनुमंडल कार्यालय व गुलजाराबग प्रेस में...

 पटना सिटी में देशभक्तों ने दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, मिठाइयां बंटीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किये गये। शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। अनुमंडल कार्यालय व गुलजाराबग प्रेस में अनुमंडलाधिकारी अजय कुमार सिन्हा, डीएसपी कार्यालय में आरक्षी उपाधीक्षक सुरेश चौधरी ने झंडोत्तोलन किया। पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय में मेयर संजय कुमार ने ध्वज फहराया मौके पर उप महापौर संतोष मेहता, कार्यपालक पदाधिकारी अरशद अली मौजूद थे।ड्ढr ड्ढr गुरूगोविन्द सिंह महाविद्यालय में प्राचार्या डा. प्रितपाल कौर, बिहार हितैषी जिला केन्द्रीय पुस्तकालय में स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल जोशी, रोटरी क्लब द्वारा टेंडर हार्टस विद्यालय में अनंत अरोड़ा, मारवाड़ी युवा मंच कार्यालय में मनोज झुनझुनवाला, पाटलिपुत्र जन सेवा संस्थान में धर्मचंद सराबगी, एनएमसीएच में अधीक्षक डा. डी.डी. गुप्ता ने झंडा फहराया मौके पर नव नियुक्त अधीक्षक डा एन.पी. यादव व उपाधीक्षक डा. संतोष कुमार उपस्थित थे। फार्मेसी संस्थान में अपर निदेशक डा. एस.एन. शर्मा ने झंडोत्तोलन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. वी. नायक ने की। संक्रामक रोग अस्पताल में डा. एस.एन. सिन्हा, आरआरआई में डा. मुकुल चतुर्वेदी, आरएमआरआई में डा. पी.दास, जीजीएस अस्पताल में डा. आर.के. गुप्ता, जीआरपी पटना साहिब में प्रभारी अनिल कुमार, पटना साहिब स्टेशन पर उपप्रबंधक उपेन्द्र सिंह तथा गुलजारबाग स्टेशन पर प्रबंधक बी.एन.सिंह व सभी थाना में थाना प्रभारियों ने झंडोत्तोलन किया। कुशवाहा बालिका उच्च विद्यालय में पंकज कुमार मेहता, पूर्वाचल प्राथमिक शिक्षक शिक्षा कल्याण संघ के दुल्लीघाट कैंप कार्यालय में स्नातकोत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सूर्यकांत सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया। सचिव दीपक कुमार, जय सिंह कार्यक्रम को संबोधित किया। शारदा विकास मंदिर में डा. एस.ए.कृष्णा ने झंडोत्तोलन किया। अतिथियों का स्वागत मोहन चतुर्वेदी ने की। युवा संगम व चार्ल्स डार्विन हाई स्कूल में संदीप ड्रोलिया, पेंशनधारी महासंघ कार्यालय में महासचिव गया प्रसाद आजाद, गांधी चौक बॉली मोड़ पर पार्षद बलराम चौधरी ने झंडा फहराया। मौके पर मेराज जेया, मुन्ना जायसवाल मौजूद थे।ड्ढr ड्ढr डा. भीमराव अम्बेदकर जन कल्याण समिति के बेलवरगंज कार्यालय में पार्षद प्रमोद गुप्ता, नव शक्ित निकेतन में अध्यक्ष विजय शंकर मिश्र, प्राथमिक विद्यालय कैमाशिकोह में वार्ड पार्षद श्याम बाबू राय, राजकीय मध्य विद्यालय पहाड़ी में कृष्ण मुरारी शर्मा, प्राथमिक विद्यालय सिढ़ी घाट में प्रियदर्शी शेखर, कन्हाई लाल मध्य विद्यालय, चुटकिया बाजार में शैलेन्द्र कुमार, बाल श्रमिक विशेष विद्यालय द्वारा बाजार समित प्रांगण में पार्षद सुधीर कुमार, सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में प्राचार्य एन.के. सिंह, मारवाड़ी मध्य विद्यालय में राम नरेश सिंह, पटना जिला सुधार समिति के प्रधान कार्यालय में राम नरेश चौरसिया, वरदायिनी परिसर में आतिया साहिन, स्वरांजलि प्रांगण में संयोजक अनिल रश्मि, ब्राइटवे इंगलिश स्कूल में पूर्व पार्षद लल्लू शर्मा, विद्या सागर एकेडमी में प्राचार्य भोलानाथ ने झंडोत्तोलन किया। श्रीचंद संस्कृत एवं वैदिक शोध संस्थान में प्रो. दिनेश प्रसाद, राष्ट्रीय गो रक्षा संघ के मुख्य कार्यालय में अध्यक्ष स्वामी जनार्दन देव, कुर्मी जागरण मंच कार्यालय में सरयुग प्रसाद सिन्हा, भाजपा चित्रगुप्त मंडल द्वारा गुरहट्टा गांधी मूर्ति के समीप वीरेन्द्र बहादुर सिन्हा, खाजेकलां मंडल द्वारा बाल कृष्ण अम्बष्ठ, पक्की गौरैयाा आंगनबाड़ी केन्द्र में भाजपा जिलाध्यक्ष किरण शंकर ने ध्वज फहराया। पटना पूर्वी जदयू के लोदी कटरा कार्यालय में अब्दुल सबूर वारसी, अदरगली आंगनबाड़ी केन्द्र में गुड़हट्टा पाठक उर्दू मध्य विद्यालय में डा. एकबाल अहमद, भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में जयकृष्ण प्रसाद चन्द्रवंशी, कुम्हरार गुमटी के समीप राजद नेता माधव आजाद, महिला शिशु कल्याण केन्द्र में अरूण कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें