फोटो गैलरी

Hindi Newsनेशनल स्कूल गेम्स इस बार चंडीगढ़ में

नेशनल स्कूल गेम्स इस बार चंडीगढ़ में

55वीं नेशनल स्कूल गेम्स की मेजबानी इस बार चंडीगढ़ करेगा। नेशनल स्कूल गेम्स इस बार जनवरी की जगह अक्तूबर में होने जा रही हैं। इस बार मुख्य आकर्षण इस बार डॉज बॉल गेम है, जो पहली बार नेशनल स्कूल गेम्स...

नेशनल स्कूल गेम्स इस बार चंडीगढ़ में
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 12 Jun 2009 09:18 PM
ऐप पर पढ़ें

55वीं नेशनल स्कूल गेम्स की मेजबानी इस बार चंडीगढ़ करेगा। नेशनल स्कूल गेम्स इस बार जनवरी की जगह अक्तूबर में होने जा रही हैं। इस बार मुख्य आकर्षण इस बार डॉज बॉल गेम है, जो पहली बार नेशनल स्कूल गेम्स में शामिल होने जा रही है। डॉज बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव पीएस बराड़ के अनुसार अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में यह गेम्स होंगी। जिम्नास्टिक और सॉफ्टवाल में अंडर 14, 17 व 19 लड़कों व लड़कियों की टीमें होंगी। तलवारबाजी में अंडर 19 लड़के व लड़कियों की टीमें होंगी। डॉज बॉल यूएसए का एक खेल है, जो वर्ष 2005 में पहली बार चंडीगढ़ में खेला गया था।

अब यह नेशनल स्कूल गेम्स में भी शामिल किया जा रहा है। नेशनल स्कूल गेम्स एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन व डीपीआई (स्कूल) संवर्तक सिंह ने बताया कि तैयारियों के चलते ही इसी माह 7 जून को बैठक होने जा रही है। गेम्स में 25 राज्यों के करीब 35 सौ से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें