फोटो गैलरी

Hindi News पीजी परीक्षार्थियों ने की तोड़फोड़

पीजी परीक्षार्थियों ने की तोड़फोड़

ल.ना. मिथिला विश्वद्यिालय के स्नातकोत्तर अंतिम (06) के परीक्षार्थियों ने गुरुवार को परीक्षा का बहिष्कार किया तथा परीक्षा केंद्र पर भारी तोड़फोड़ की। वे सिलेबस के बाहर से प्रश्न पूछे जाने की शिकायत कर...

 पीजी परीक्षार्थियों ने की तोड़फोड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ल.ना. मिथिला विश्वद्यिालय के स्नातकोत्तर अंतिम (06) के परीक्षार्थियों ने गुरुवार को परीक्षा का बहिष्कार किया तथा परीक्षा केंद्र पर भारी तोड़फोड़ की। वे सिलेबस के बाहर से प्रश्न पूछे जाने की शिकायत कर रहे थे। वाणिज्य के छात्रों ने अन्य विषयों के परीक्षार्थियों को भी बहिष्कार में शामिल होने के लिए विवश कर दिया। परीक्षार्थियों ने नरगौना पैलेस पर रोड़ेबाजी भी की।ड्ढr ड्ढr विश्वविद्यालय परिसर के स्नातकोत्तर शिक्षण केंद्र, नरगौना पैलेस में एक बजे से परीक्षा शुरू हुई। इसमें वाणिज्य सहित भौतिकी, प्राचीन भारतीय इतिहास, मनोविज्ञान, भूगोल, संस्कृत एवं वनस्पति विज्ञान के कुल 245 परीक्षार्थी शामिल थे। प्रश्न पत्र बंटते ही वाणिज्य के परीक्षार्थी सिलेबस के बाहर से प्रश्न पूछे जाने की शिकायत करते हुए हंगामा करने लगे। विभागाध्यक्ष से बातचीत के बाद परीक्षार्थी उत्तेजित हो गये और फिर अन्य विषयों के परीक्षार्थियों की कॉपियां फाड़ने लगे और उन्हें जबरन बाहर कर दिया। इसके बाद उन्होंने बेंच-डेस्क तोड़ने के साथ ही नरगौना पैलेस की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिये। सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक मूकदर्शक बने रहे। बाद में वाणिज्य विषय को छोड़ अन्य विषयों के परीक्षार्थियों ने केंद्राधीक्षक डा. कालिकादत्त झा का घेराव कर परीक्षा लेने के लिए दबाव डाला। डा. झा ने परीक्षा नियंत्रक तथा कुलपति से संपर्क किया तो उन्होंने लगभग एक घंटा बीत जाने तथा कुछ छात्रों के चले जाने की संभावना के कारण परीक्षा लेने में असमर्थता बतायी।ड्ढr ड्ढr वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा. एसएम झा ने बताया कि एडवांस्ड कॉस्ट एकाउंटेंसी पत्र के सैद्धांतिक प्रश्न तो ठीक थे लेकिन एकाउंटेंसी के प्रश्न ढंग के नहीं थे। उन्होंने सिलेबस के बाहर से प्रश्न पूछे जाने की शिकायत को गलत बताया। केंद्राधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहने पर अफसोस जताया। परीक्षा नियंत्रक डा. एमएम पाण्डे के अनुसार परीक्षा जारी रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें