फोटो गैलरी

Hindi News सिंध, पंजाब के झगड़े में अटका पाक पीएम का पद

सिंध, पंजाब के झगड़े में अटका पाक पीएम का पद

पाकिस्तान में नई सरकार का गठन और प्रधानमंत्री पद के लिए नाम तय करने को गुरुवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की हुई महत्वपूर्ण बैठक इस बात पर मतभेद के बाद अनिर्णित रह गयी कि प्रधानमंत्री कहां...

 सिंध, पंजाब के झगड़े में अटका पाक पीएम का पद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में नई सरकार का गठन और प्रधानमंत्री पद के लिए नाम तय करने को गुरुवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की हुई महत्वपूर्ण बैठक इस बात पर मतभेद के बाद अनिर्णित रह गयी कि प्रधानमंत्री कहां का हो? पंजाब का या सिंध का। पीपीपी की सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी की अध्यक्षता में करीब चार घंटे तक चल बैठक के बाद वरिष्ठ नेताआें ने बताया कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का चुनाव में और कुछ दिन लगेंगे। इस पद के लिए पार्टी के एक दावेदार चौधरी अहमद मुख्तार ने कहा ‘जिन्हें यह निर्णय करना है, इस पद के उम्मीदवार के चयन के लिए उन्हें कुछ और समय चाहिए। किसी सहमति पर पहुंचने के लिए बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होता है।’ उन्होंने कहा ‘इसी कारण से जरदारी ने निर्णय किया है कि वह विभिन्न क्षेत्रों के सांसदों के साथ बैठकें आयोजित करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें