फोटो गैलरी

Hindi News आगे बढ़ने का जज्बा अपने अंदर पैदा करें : राजेश वालिया

आगे बढ़ने का जज्बा अपने अंदर पैदा करें : राजेश वालिया

पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश राजेश वालिया ने कहा कि आगे बढ़ने का जज्बा अपने अंदर विकसित करना चाहिए। खुद में जज्बा होगा तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। श्री बालिया गुरुवार को चाणक्या...

 आगे बढ़ने का जज्बा अपने अंदर पैदा करें : राजेश वालिया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश राजेश वालिया ने कहा कि आगे बढ़ने का जज्बा अपने अंदर विकसित करना चाहिए। खुद में जज्बा होगा तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। श्री बालिया गुरुवार को चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने शिलेश चंद्र मिश्रा ऑल इंडिया निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया। इस प्रतियोगिता में देहरादून की मीनू एलिजाबेथ स्कारिया को प्रथम, शिमला की भूमिका शर्मा को द्वितीय व सुप्रिया यादव को तृतीय पुरस्कार मिला।ड्ढr ड्ढr हालांकि बीमार रहने के कारण समारोह में मीनू नहीं आ सकी थीं। निबंध का विषय था ‘कंस्टीच्यूशनल मोरालिटी एण्ड जुडिसियल वैल्यूज’। इस अवसर पर भूमिका शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने निबंध में कानून व संविधान की विभिन्न पहलुआें के बीच की संबधों की चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि आज न्यायपालिका की भूमिका हमारे समाज बढ़ गयी है। हमारे दैनिक समस्याआें पर भी अब न्यायपालिका की नजर रहती है। इस अवसर पर न्यायधीश मृदुला मिश्रा, न्यायाधीश सी के प्रसाद समेत पटना उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश और चाणक्या यूनिवर्सिटी के छात्र उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत यूनिवर्सिटी के कुलपति लक्ष्मीनाथ ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें