फोटो गैलरी

Hindi News एलडीए से गायब हुई सतर्कता जाँच रिपोर्ट

एलडीए से गायब हुई सतर्कता जाँच रिपोर्ट

हरदोई रोड पर 35 एकड़ जमीन पर एलडीए जल्द ही नई कॉलोनी विकसित करेगा। इसमें आवासीय और व्यावसयिक दोनों तरह के प्लॉट व भवन उपलब्ध होंगे। एलडीए उपाध्यक्ष एन.एस. रवि ने शुक्रवार को हुई बैठक में मुख्य नगर...

 एलडीए से गायब हुई सतर्कता जाँच रिपोर्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

हरदोई रोड पर 35 एकड़ जमीन पर एलडीए जल्द ही नई कॉलोनी विकसित करेगा। इसमें आवासीय और व्यावसयिक दोनों तरह के प्लॉट व भवन उपलब्ध होंगे। एलडीए उपाध्यक्ष एन.एस. रवि ने शुक्रवार को हुई बैठक में मुख्य नगर नियोजक और सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता को इस तरह के निर्देश दिए। उन्होंने पहले से विकसित योजनाआें में खाली भवन और भूखण्डों का भी पंजीकरण जल्द खोलने के निर्देश अफसरों को दिए। श्री रवि ने शुक्रवार को सभी इंजीनियरों और अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। उन्होंने सभी जोनल इंजीनियरों व सम्पत्ति अधिकारियों से विभिन्न योजनाआें में खाली भवनों और भूखण्डों की जानकारी हासिल की। उसके बाद उन्होंने निर्देश दिए कि रिक्त सम्पत्तियों का पंजीकरण खोलने के लिए विज्ञापन जारी किया जाए। उसके बाद लॉटरी के जरिए आवंटन किया जाए। उन्होंने खाली पड़े व्यावसायिक भूखण्डों की भी नीलामी के निर्देश दिए। श्री रवि ने इस बात पर नाराजगी जताई कि विभिन्न योजनाआें में भवन और भूखण्डों पर बकाया धनराशि की वसूली अधिकारी नहीं कर पा रहे। सम्पत्ति अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द वसूली की जाए। विभिन्न योजनाआें में काम की धीमी गति पर भी उन्होंने नाराजगी जताई और गुणवत्तापरक काम करने के निर्देश इंजीनियरों को दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें