फोटो गैलरी

Hindi News स्कूल वैन चालक माँग रहे मनमाना किराया

स्कूल वैन चालक माँग रहे मनमाना किराया

एलपीजी चालित स्कूल वाहनों के खिलाफ चले अभियान का सीधा प्रभाव अब अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है। सभी स्कूल वाहन चालकों ने आरटीआे से हुए समझौते को परे रखते हुए अभिभावकों से बच्चों के किराए मंे 250 से...

 स्कूल वैन चालक माँग रहे मनमाना किराया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एलपीजी चालित स्कूल वाहनों के खिलाफ चले अभियान का सीधा प्रभाव अब अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है। सभी स्कूल वाहन चालकों ने आरटीआे से हुए समझौते को परे रखते हुए अभिभावकों से बच्चों के किराए मंे 250 से 300 रुपए की बढ़ोत्तरी करने का अल्टीमेटम दे दिया है। हड़ताल के भय से अभिभावक चालकों की बेजा माँग मानने को विवश हैं। उधर, आरटीआे ने अभिभावकों से 100 रुपए से अधिक किराए की बढ़ोत्तरी न करने की अपील की है। इसके अलावा समझौते का उल्लंघन करने वालों को निर्धारित किराया समेत टेम्पो का परमिट देने का विकल्प खोलने के लिए भी आगाह किया है।ड्ढr ‘हिन्दुस्तान’ मंे लगातार समाचार आने के बाद आरटीआे ने पिछले सप्ताह एलपीजी चालित वाहनों की फिटनेस चेकिंग का अभियान चलाया। अभियान के खिलाफ स्कूल वाहन संचालकों ने तीन दिन हड़ताल रखी। इसके बाद आरटीआे और स्कूल वाहन संचालकों के बीच समझौता हुआ। समझौते मंे वैन मंे 12 से अधिक बच्चे न बैठाने, बच्चों की कमी को पूरा करने के लिए प्रत्येक बच्चे के किराए में सिर्फ 100 रुपए की बढ़ोत्तरी करने और गैस किट से सीट को हटाने का निर्णय लिया गया। तीन दिन बीत जाने के बावजूद स्कूल वैन संचालकों का हाल जस का तस है। किसी भी संचालक ने अभी तक अपने वाहन से न तो गैस किट से सीट हटाई और न ही वैन मंे 12 से अधिक बच्चों को बैठाना बंद किया है। वैन की आड़ मंे स्कूलों में चल रहे टेम्पो भी धड़ल्ले से नियम से अधिक बच्चों को बैठा रहे हैं। इसके साथ ही स्कूल वैन संचालकों ने अभिभावकों से बच्चों के किराए मंे भी मनमानी बढ़ोत्तरी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। नेपियर रोड निवासी ए.सक्सेना ने बताया कि उनके दो बच्चे सेंट फ्रांसिंस स्कूल जाते हैं। वैन ड्राइवर ने प्रत्येक के किराए में 250 रुपए का इजाफा करने का अल्टीमेटम दिया है। उन्हांेने बताया एक माह मंे 500 रुपए का इंतजाम करने में बजट बिगड़ जाएगा। यही हाल इंदिरानगर के डी-ब्लाक व सेक्टर-आठ में रहने वाले परिवार का है। दोनों ने ही आरटीआे गंगाफल पर आरोप लगाया कि अभियान चलाने से स्कूल संचालकों को दूसरी बार मनमाना किराया बढ़ाने का अवसर मिल गया है। आरटीआे गंगाफल का कहना है कि समझौते का पालन नहीं करने पर स्कूल वैन संचालकों की लगाम कसने के दूसरे उपाए किए जाएँगे। उन्होंने कहा कि 100 रुपए से अधिक किराया बढ़ने की अभिभावकांे से लिखित शिकायत मिलने पर अन्य विकल्पों पर विचार होगा। इसके तहत स्कूलों में चलने के लिए टेम्पो को ज्यादा परमिट देने और प्रत्येक बच्चे का दूरी के हिसाब से किराया निर्धारित करने की परिवहन आयुक्त से सिफारिश करना शामिल है। फिर गैस किट के ऊपर बैठे मिले बच्चे,जाँच कल द्य न वाहन का कागज और न ही फिटनेस। सख्त निर्देश के बावजूद गैस किट पर बनी सीट को नहीं हटाया बल्कि सीट पर ही पाँच से अधिक बच्चे बैठे मिले। ये सब कुछ लामाटीनियर स्कूल की स्कूल वैन (यूपी 41 बी 4133) मंे शुक्रवार को देखा तो गांधी सेतु पर वाहनों की चेकिंग कर रहे अपर परिवहन आयुक्त रामेश्वर दयाल व आरटीआे (प्रवर्तन) आर.एस.त्रिपाठी ने बताया कि अभियान के तहत स्कूल वैन समेत छह वाहन जब्त किए गए और 23 का चालान किया गया। उधर दस फरवरी (रविवार) को सभी स्कूल वैन की आरटीआे कार्यालय में फिर से फिटनेस चेकिंग होगी। आरटीआे गंगाफल ने बताया कि स्कूलों में बगैर परमिट के टेम्पो चला रहे संचालकों को आगाह किया है कि वे तत्काल संचालन बंद कर दें। पकड़े जाने पर टेम्पो को जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिटनेस चेकिंग अभियान में फिलहाल स्कूल बसों की चेकिंग स्थगित कर दी गई है। पहले उनको नौ फरवरी को आरटीआे कार्यालय में बुलाया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें