फोटो गैलरी

Hindi News यूपीए ले उड़ा अमृत कलश

यूपीए ले उड़ा अमृत कलश

पहली बार नेहरू गांधी परिवार के बाहर के किसी व्यक्ित के रूप में अगले सप्ताह दोबारा प्रधानमंत्री बनने जा रहे मनमोहन सिंह की कैबिनेट में राहुल गांधी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। ये संकेत...

 यूपीए ले उड़ा अमृत कलश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पहली बार नेहरू गांधी परिवार के बाहर के किसी व्यक्ित के रूप में अगले सप्ताह दोबारा प्रधानमंत्री बनने जा रहे मनमोहन सिंह की कैबिनेट में राहुल गांधी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। ये संकेत शनिवार को यहां खुद मनमोहन सिंह ने दिए। पंद्रहवीं लोकसभा की तस्वीर साफ होने के साथ ही कांग्रेसनीत यूपीए के अपने ही बूते सरकार बनाने के संकेत मिलने लगे हैं। हालांकि कांग्रेस ने यूपीए के चुनाव पूर्व गठबंधन वाले सभी दलों और कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़े यूपीए के घटकों को भी साथ लेने की बात कही है, लेकिन कांग्रेस सूत्रों के अनुसार नई सरकार के गठन में चौथे मोर्चे के इसके सहयोगियों की खास भूमिका नहीं रहेगी। यूपीए का आंकड़ा बहुमत से थोड़ा कम रहने की स्थिति में चार स पांच निर्दलीय सांसद समर्थन दे सकत हैं। इसके अलावा एयूडीएफ, आरएलडी और जद-एस जसी पार्टियों स संपर्क किया जा सकता है ।ड्ढr कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी नतीजों की पृष्ठभूमि में उभरे राजनीतिक परिदृश्य और भावी रणनीति पर विचार के लिए रविवार दोपहर में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाई है। इसके बाद ही यूपीए तथा कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलाकर मनमोहन को नेता चुना जाएगा। जनता जनार्दन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने निवास पर श्रीमती गांधी ने दोहराया कि डा. सिंह ही प्रधानमंत्री बनेंगे। राहुल गांधी के मंत्री बनने के बार में पूछे गए सवाल पर उनका कहना था कि यह पूरी तरह प्रधानमंत्री पर निर्भर है।ड्ढr मौके पर मौजूद प्रधानमंत्री ने इस पर कहा कि वह तो पहले भी राहुल को अपनी टीम में लेने को उत्सुक थे और इस बार भी उन पर दबाव बनाएंगे। राहुल फिलहाल अपनी बहन प्रियंका के साथ अमेठी के लिए रवाना हो गए। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार सोमवार को अपने मौजूदा मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक के बाद डा. सिंह राष्ट्रपति को अपनी सरकार का त्यागपत्र सौंप देंगे। उनके नेतृत्व में नई सरकार का शपथग्रहण अगले सप्ताह के अंत तक हो जाने की संभावना है। नए मंत्रिमंडल में लालू, पवार और मुलायम सिंह की हैसियत क्या रहेगी, इसका फैसला यूपीए के सहयोगी दलों के परामर्श से ही किया जाएगा। अलबत्ता पिछले तीन दशकोंसे अधिक समय तक पश्चिम बंगाल में वाम दलों के अभेद्य राजनीतिक किले को ध्वस्त करने वाली ममता बनर्जी की हैसियत नई सरकार में सबसे प्रभावशाली रहने की संभावना है। उन्हें रल मंत्रालय मिल सकता है।ड्ढr इस बीच प्रधानमंत्री डा. सिंह ने कांग्रेस की इस भारी जीत का श्रेय श्रीमती गांधी के दूरदर्शी नेतृत्व और युवा नेता राहुल गांधी की लगातार की गई कठोर मेहनत को दिया है। कांग्रेस में अपनी आस्था फिर से प्रकट करने के लिए देशवासियों का आभार जताते हुए डॉ. सिंह ने कहा,‘ हम देश को धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर खरी और समानता के लिए काम करने वाली स्थिर सरकार देंगे जो सांप्रदायिक नफरत और किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ काम करेगी।’ विजयी उदारता के साथ प्रधानमंत्री ने सभी विपक्षी दलों को भी सरकार के साथ मिलजुल कर काम करने का न्योता दिया और कहा, ‘हम विपक्ष को आमंत्रित करते हैं कि वे विश्व को यह संदेश दें कि भारत चुनौतियों का सामना करने के लिए एकजुट है।’किस पार्टी को कितनी सीटें संभावित नए चेहरराहुल गांधीड्ढr फारूक अब्दुल्लाड्ढr ममता बनर्जीड्ढr गुलाम नबी आजादड्ढr मुकुल वासनिकड्ढr सचिन पायलटड्ढr दीपा दासमुंशीड्ढr वीरभद्र सिंहड्ढr राज बब्बरड्ढr सलमान खुर्शीदड्ढr शशि थरूरड्ढr जनार्दन द्विवेदीड्ढr पीएल पुनियाड्ढr -पुराने चेहरप्रणव मुखर्जीड्ढr ए.के. एंटनीड्ढr पी. चिदंबरमड्ढr ज्योतिरादित्यड्ढr शरद पवारड्ढr लालू प्रसादड्ढr प्रफुल्ल पटेलड्ढr मीरा कुमारड्ढr सुशील शिंदेड्ढr जयराम रमेशड्ढr कपिल सिब्बलड्ढr अजय माकनड्ढr अशोक तंवरड्ढr -

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें