फोटो गैलरी

Hindi Newsविश्व कप : इंग्लैंड के सामने 25 ओवरों में 101 का लक्ष्य

विश्व कप : इंग्लैंड के सामने 25 ओवरों में 101 का लक्ष्य

इंग्लैंड को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर शुक्रवार को जारी पूल-ए के अपने अंतिम मुकाबले में 25 ओवरों में जीत के लिए 101 रनों का लक्ष्य मिला है। डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर इंग्लैंड को यह लक्ष्य...

विश्व कप : इंग्लैंड के सामने 25 ओवरों में 101 का लक्ष्य
एजेंसीFri, 13 Mar 2015 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर शुक्रवार को जारी पूल-ए के अपने अंतिम मुकाबले में 25 ओवरों में जीत के लिए 101 रनों का लक्ष्य मिला है। डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर इंग्लैंड को यह लक्ष्य दिया गया है।

बारिश से बाधित इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगान टीम ने 36.2 ओवरों में सात विकेट पर 111 रन बनाए।

शुरुआती 36 ओवरों के खेल के दौरान तीन बार बारिश ने बाधा डाली। अंतिम बार जब बाधा पड़ी तो मैच को लम्बे समय तक रोकना पड़ा। मैच रेफरी और अम्पायरों ने मैदान का मुआयना करने के बाद इंग्लैंड के लिए लक्ष्य निर्धारित किया।

अफगानिस्तान के लिए शफीकुल्लाह ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद नबी ने 16 रन जोड़े जबकि नजीबुल्लाह जादरान ने नाबाद 12 और नासिर जमाल ने 17 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन और रवि बोपारा ने दो-दो विकेट लिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें