फोटो गैलरी

Hindi Newsयुवराज के पिता ने धौनी पर लगाया बड़ा आरोप

युवराज के पिता ने धौनी पर लगाया बड़ा आरोप

एक ओर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने आठवें संस्करण के लिए युवराज सिंह को अपनी टीम में शामिल करने के लिए रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये अदा किए वहीं, उनके पिता योगराज सिंह ने...

युवराज के पिता ने धौनी पर लगाया बड़ा आरोप
एजेंसीMon, 16 Feb 2015 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

एक ओर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने आठवें संस्करण के लिए युवराज सिंह को अपनी टीम में शामिल करने के लिए रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये अदा किए वहीं, उनके पिता योगराज सिंह ने अपने बेटे को विश्व कप टीम में शामिल नहीं किए जाने पर सवाल खड़ा करते हुए महेंद्र सिंह धौनी का नाम लेकर नया विवाद पैदा कर दिया।

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी योगराज ने कहा कि वह विश्व कप टीम में युवराज का नाम शामिल नहीं करने के फैसले से हैरान हो गए थे।

योगराज ने कहा, ''मैं जानना चाहता हूं कि आखिरकार कप्तान धौनी को मेरे बेटे से क्या समस्या है। युवराज ने तो कैंसर से जूझते हुए भी अपने देश के लिए खेला। अगर धौनी की मेरे बेटे के साथ कोई व्यक्तिगत समस्या है तो मैं कुछ नहीं कर सकता। भगवान न्याय करेगा।''

युवराज ने हालांकि अपने पिता के बयान के तुरंत बाद ट्वीट कर विवाद को शांत करने की कोशिश की।

युवराज ने लिखा, ''हर पिता की तरह मेरे पिता भी मुझे लेकर भावुक हैं और शायद इसलिए वह ऐसा बोल गए। मैंने धौनी की कप्तानी में खेलने का हमेशा आनंद उठाया और भविष्य में भी ऐसा ही रहेगा।''

उल्लेखनीय है कि युवराज 2011 विश्व कप टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे और भारत को विश्व चैम्पियन बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

युवराज पिछले साल भी आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने थे। उन्हें तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 करोड़ रुपये में खरीदा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें