फोटो गैलरी

Hindi Newsवोटरों ने की जमकर राजनीति, मतदान के टूटे रिकॉर्ड

वोटरों ने की जमकर राजनीति, मतदान के टूटे रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दस राज्यों एवं चार केंन्द्र शासित क्षेत्रों की 91 सीटों के लिए इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ और 2009 के चुनाव की तुलना में पांच से 14 फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की गई। इन...

वोटरों ने की जमकर राजनीति, मतदान के टूटे रिकॉर्ड
एजेंसीFri, 11 Apr 2014 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दस राज्यों एवं चार केंन्द्र शासित क्षेत्रों की 91 सीटों के लिए इस बार रिकॉर्ड मतदान हुआ और 2009 के चुनाव की तुलना में पांच से 14 फीसदी तक की वृद्धि दर्ज की गई।

इन सीटों पर मतदान का राष्ट्रीय औसत 04 प्रतिशत से अधिक रहा। अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम के बीच छत्तीसगढ़ और     बिहार में नक्सली हिंसा की एक दो घटनाओं को छोड़कर आमतौर पर सभी जगह शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान    सम्पन्न हो गया।

उत्तरप्रदेश में पिछले वर्ष सांप्रदायिक दंगों की चपेट में आए मुजफ्फरनगर, कैराना संसदीय क्षेत्रों में मतदान में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। दंगे से प्रभावित हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर रिकॉर्ड 65 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है।

बिहार के जमुई में माओवादी हमले मे दो सुरक्षाकर्मी मारे गये और सात अन्य घायल हो गये जिनमें चार की हालत नाजुक हैं। उन्हें पटना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन जवानों का भागलपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के सुकमा जिले में विस्फोट की घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इसके अलावा झारखंड के गिरिडीह में पांच स्थानों में माओवादियों ने चार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें लूट लीं। ओडिशा में तीन क्षेत्रों में भी ईवीएम लूटने की चार घटनाएं हुईं।

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि ईवीएम लूट की घटनाओं की जांच की जा रही है और उसके नतीजे आने पर पुनर्मतदान का फैसला किया जाएगा।

सोलहवीं लोकसभा चुनाव के इस तीसरे चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में आज बंद हो गयी, उनमें लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, केन्द्रीय मंत्री कपिल सिव्बल, कमलनाथ, अजित सिंह, शशि थरूर, प्रफुल्ल पटेल, ई अहमद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन, मुकुल वासनिक, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और दिल्ली प्रदेश हर्षवर्धन, पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह तथा आम आदमी पार्टी के नेता एवं महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी, योगेन्द्र यादव, लोजपा के चिराग पासवान तथा फिल्मी हस्तियां राजबव्बर, नगमा, जयाप्रदा, किरण खेर एवं मनोज तिवारी शामिल हैं।  इस चरण में विभिन्न पार्टियों के 1418 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े थे और कुल मतदाता 11 करोड़ हैं। निवर्तमान लोकसभा में इन 9। सीटों में 45 कांग्रेस तथा 16 भाजपा के पास है।

चुनाव आयोग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में 64 प्रतिशत, बिहार में 55, झारखंड में 58, उत्तर प्रदेश में 65, महाराष्ट्र में 58, केरल में 75, ओडिशा में 67, जम्मू-कश्मीर में 66.29 और हरियाणा में 63 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली के सभी सात संसदीय क्षेत्रों में 64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि 2009 में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह से गत लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार के मतदान प्रतिशत में 12 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुयी।

उत्तर प्रदेश के दस संसदीय क्षेत्रों में 65 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ, जबकि 2009 के चुनाव में इन क्षेत्रों में 51 प्रतिशत मतदान हुआ था। जम्मू-कश्मीर में 66.29 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि गत चुनाव में यह 59.71 प्रतिशत था।

मध्यप्रदेश के सात क्षेत्रों में 55.9 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ, जबकि यह 2009 में 51.2 प्रतिशत था। महाराष्ट्र के दस क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 54.13 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ, जबकि 2009 के चुनाव में यह 55.77 प्रतिशत दर्ज किया गया।

छत्तीसगढ़ के आठ क्षेत्रों में 51.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि 2009 में 47.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। लक्षद्वीप समूह के एक मात्र संसदीय क्षेत्र में 71.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि 2009 में 85.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

हरियाणा के सभी दस संसदीय क्षेत्रों में साढ़े पांच बजे तक 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसके बढ़कर 73 प्रतिशत होने की उम्मीद है। वर्ष 2009 में यह 68 प्रतिशत था। केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 74 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2009 में यह 64 प्रतिशत था।

झारखंड में 58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि गत चुनाव की तुलना में यह 50.8 प्रतिशत था। ओडिशा में 67 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है जबकि 2009 में यह 65.3 प्रतिशत था।

बिहार में जिन छह क्षेत्रों में आज मतदान हुये, उनमें 55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि गत वर्ष 41.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। केरल में 73.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि 2009 में यह 73.2 प्रतिशत था।

अंड़मान निकोबार के एक संसदीय क्षेत्र में 67.। प्रतिशत दर्ज हुआ, जबकि 2009 में यह 64.15 प्रतिशत मतदान हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें