फोटो गैलरी

Hindi Newsछठे चरण के तहत देशभर में हुए मतदान की पल पल की खबरें

छठे चरण के तहत देशभर में हुए मतदान की पल पल की खबरें

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 11 राज्यों तथा एक केन्द्र शासित क्षेत्रों के लिए 117 सीटों के चुनाव में औसतन करीब 61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अब तक सभी चरणों को मिलकर करीब 66 प्रतिशत मतदान हुआ जो...

छठे चरण के तहत देशभर में हुए मतदान की पल पल की खबरें
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 24 Apr 2014 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 11 राज्यों तथा एक केन्द्र शासित क्षेत्रों के लिए 117 सीटों के चुनाव में औसतन करीब 61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अब तक सभी चरणों को मिलकर करीब 66 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले लोकसभा चुनाव में हुए मतदान की तुलना में करीब 9 प्रतिशत अधिक है।

लोकसभा चुनाव के छठे दौर में आज मतदान के बाद दुमका के शिकारीपारा में नक्सलियों ने एक पुलिया को बारूदी विस्फोट करके उड़ा दिया, जिससे चार जवानों की मौत हो गई और छह घायल हो गए।

हालांकि मरने वालों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन जानकारी के अनुसार दुमका के डीआईजी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

इस चरण में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में अच्छा मतदान रिकॉर्ड किया गया है। बिहार में इस बार पिछली बार की तुलना में मतदान का प्रतिशत बेहतर रहा। इस बार लगभग 60 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।

पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया। अंतिम जानकारी मिलने तक मतदान का प्रतिशत 80 से अधिक हो गया।

लोकसभा चुनाव के इस दौर में असम की 6, बिहार की 7, छत्तीसगढ़ की 7, जम्मू-कश्मीर की एक, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 19, पुड्डुचेरी की 1, राजस्थान की 5, तमिलनाडु की 39, उत्तर प्रदेश की 12 और पश्चिम बंगाल की 6 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 

आज होने वाले मतदान में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज, समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव, अभिनेता से नेता बनी भाजपा की हेमा मालिनी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस के सलमान खुर्शीद और राष्ट्रीय लोक दल के अमर सिंह एवं कई अन्य महत्वपूर्ण उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
    
सुषमा स्वराज विदिशा से, यादव मैनपुरी से, हेमा मालिनी मथुरा से, महबूबा मुफ्ती अनंतनाग से, खुर्शीद फरूखाबाद से और अमर सिंह फतेहपुर सीकरी से चुनाव मैदान में उतरे हैं।

छठे चरण के चुनाव में कुल 2077 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। अब तक पांच चरणों में लोकसभा की 232 सीटों के लिये मतदान हो चुका है।  
मतदान लाइव...

अंतिम रूप्‍ा से बिहार: सात सीटों पर 60 फीसदी

अंतिम रूप्‍ा से झारखंड: चार सीटों पर 63.4 फीसदी

अंतिम रूप्‍ा से असम: छह सीटों पर 77.05 फीसदी मतदान

अंतिम रूप्‍ा से झारखंड: सात सीटों पर 62.5 फीसदी

शाम 6:00 बजे उत्तर प्रदेश: कन्नौज-64.74, हरदोई-57.98, अकबरपुर-56.72 प्रतिशत मतदान, आगरा-60.71%, फतेहपुर सीकरी-61.17%, मैनपुरी-60%, मथुरा-64%, फिरोजाबाद-67%, एटा-63%, हाथरस-58%, फर्रुखाबाद-60.68, इटावा- 55

शाम 6:00 बजे बिहार:  तीसरे चरण में बिहार की सात सीटों पर रिकॉर्ड 59.43 फीसदी मतदान

शाम 5:00 बजे उत्तर प्रदेश: ब्रज की सात सीटों में आगरा में 56.30 प्रतिशत मतदान, फतेहपुर सीकरी में 56 प्रतिशत, मैनपुरी में 56 प्रतिशत, मथुरा में 58 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 62 प्रतिशत, एटा में 56 प्रतिशत और हाथरस में 55 प्रतिशत मतदान।

शाम 5:00 बजे बिहार: शाम पांच बजे तक 51 फीसदी से अधिक मतदान

शाम 5:00 बजे उत्तर प्रदेश: अकबरपुर में पांच बजे तक 53 प्रतिशत, कन्नौज में 58 प्रतिशत, फर्रूखाबाद में 56 प्रतिशत और हरदोई में 54 प्रतिशत मतदान।

शाम 4:00 बजे झारखंड: दुमका लोकसभा क्षेत्र में शाम चार बजे तक कुल 60 फीसदी मतदान, राजमहल लोकसभा क्षेत्र में शाम चार बजे तक कुल 62 फीसदी मतदान, गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में शाम चार बजे तक कुल 60 फीसदी मतदान, धनबाद लोकसभा क्षेत्र में शाम चार बजे तक कुल 60 फीसदी मतदान, धनबाद के चंदनकियारी में 70 फीसदी से अधिक मतदान।

शाम 4:00 बजे बिहार: दुमका लोकसभा क्षेत्र में शाम चार बजे तक कुल 60 फीसदी मतदान, राजमहल लोकसभा क्षेत्र में शाम चार बजे तक कुल 62 फीसदी मतदान, गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में शाम चार बजे तक कुल 60 फीसदी मतदान, धनबाद लोकसभा क्षेत्र में शाम चार बजे तक कुल 60 फीसदी मतदान हुआ। भागलपुर में 45 प्रतिशत, पूर्णिया में 49 प्रतिशत, बांका में 48 प्रतिशत, कटिहार में 48 प्रतिशत, सुपौल में 51 प्रतिशत, अररिया में 50 प्रतिशत और किशनगंज में 55 प्रतिशत मतदान।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें