फोटो गैलरी

Hindi News कोठा गांव के ग्रामीणों ने जल निगम को दिखाया आईना

कोठा गांव के ग्रामीणों ने जल निगम को दिखाया आईना

कालसी तहसील के अंर्तगत ग्राम पंचायत कोठा के ग्रामीणों ने जल निगम को आईना दिखाने का काम किया है। ग्रामीणों की बार-बार शिकायत के बावजूद जब विभाग ने सुध नहीं ली, तो ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान कर पेयजल...

 कोठा गांव के ग्रामीणों ने जल निगम को दिखाया आईना
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 18 Apr 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कालसी तहसील के अंर्तगत ग्राम पंचायत कोठा के ग्रामीणों ने जल निगम को आईना दिखाने का काम किया है। ग्रामीणों की बार-बार शिकायत के बावजूद जब विभाग ने सुध नहीं ली, तो ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान कर पेयजल लाइन की मरम्मत और टैंक की सफाई कर अपने गांव तक पानी पहुंचा दिया। गर्मी बढ़ते ही कोठा गांव में पेयजल संकट गहराने लगा था। गांव की पेयजल लाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही मुख्य स्रोत और चैंबर की लंबे समय से सफाई न होने के कारण गांव तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। इस संबंध में ग्रामीण कई बार जल निगम के अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके थे। बावजूद कोई सुनवाई न होने पर ग्रामीणों ने खुद ही गांव तक पानी पहुंचाने का निर्णय लिया। इसके चलते मंगलवार सुबह गांव के हर परिवार से एक व्यक्ति ने श्रमदान कर लाइन की मरम्मत और मुख्य स्रोत की सफाई की। जहां पाइप टूट गया था, वहां दूसरा पाइप लगाया गया। जिसके बाद गांव तक पानी पहुंच सका। इस मौके पर ग्रामीण नारायण सिंह, चतर सिंह, सरदार सिंह, खजान सिंह, वीर सिंह, महावीर सिंह, भगत सिंह आदि ने बताया कि जल निगम के अधिकारियों की अनदेखी के चलते ग्रामीणों को खुद ही श्रमदान कर लाइन की मरम्मत और सफाई करनी पड़ी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें