फोटो गैलरी

Hindi News युवाओं को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर

युवाओं को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से न्याय पंचायत खाड़ी में दस दिवसीय आपदा खोज एवं बचाव प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रीय युवाओं को आपदा के समय सुरक्षा और बचाव के गुर सिखाए गए। शिविर के अंतिम...

 युवाओं को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 16 May 2017 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से न्याय पंचायत खाड़ी में दस दिवसीय आपदा खोज एवं बचाव प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रीय युवाओं को आपदा के समय सुरक्षा और बचाव के गुर सिखाए गए। शिविर के अंतिम दिन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी बांटे गए। विकासखंड की न्याय पंचायत खाड़ी में 7 मई से आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक रहा। मास्टर ट्रेनर राजू शाही ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में न्याय पंचायत के विभिन्न गांवों से करीब 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्हें आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया है। बताया कि युवाओं को किसी भी आपदा के दौरान लोगों को सहायता पहुंचाने के साथ बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया गया है। बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी एनएस तोमर ने युवाओं को प्रशिक्षण का लाभ अपने जीवन में उठाने की बात कही। कहा कि प्रशिक्षण में जो ज्ञान प्राप्त किया है, उसका लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाया जाए। इसके बाद उन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र बांटे। इस मौके पर सत्यप्रकाश, मीना देवी, शांति देवी, सपना, सुचिता, सोनिका, अमिता, सुमन, अजय, मेहर, अंशुल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें