फोटो गैलरी

Hindi Newsविधानसभा चुनाव को सहसपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव को सहसपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च

सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस व सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च के जरिये...

विधानसभा चुनाव को सहसपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 29 Jan 2017 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस व सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च के जरिये मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च में पुलिस व पीएससी के जवान शामिल हुए।रविवार सुबह एसपी देहता श्वेता चौबे के नेतृत्व में पुलिस बल ने सहसपुर, खुशहालपुर, रामपुर, सेलाकुई आदि क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रही एसपी देहात ने क्षेत्रवासियों से र्निभीक होकर मतदान करने के साथ अधिक से अधिक मतदान पर जोर दिया। कहा कि मतदान हमारा कर्तव्य व अधिकार दोनों है। ग्रामीण व शहरी इलाकों में फ्लैग मार्च में सहसपुर पुलिस व पीएससी के जवानों ने भाग लिया। एसपी देहात श्वेता चौबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने व मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें, इसी उददेश्य को लेकर पूरे थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है। फ्लैग मार्च में रिटर्निंगआफीसर राकेश नेगी, कोतवाल संदीप नेगी, थानाध्यक्ष सहसपुर मुकेश त्यागी, चौकी प्रभारी धर्मावाला धनराज बिष्ट, सेलाकुई गिरीश नेगी, पुनीत दसौनी, विनय गुसाईं, सुरेश चंद, गणेश नेगी आदि शामिल रहे। बिना अनुमति प्रचार करते मिली गाड़ीफ्लैग मार्च के दौरान सेलाकुई बाजार पहुंची पुलिस टीम ने राष्ट्रीय लोकदल पार्टी का झंडा लगाए घूम रही एक स्कॉर्पियों गाड़ी को रोक लिया। रिटर्निंगआफीसर राकेश नेगी ने जब गाड़ी चालक से प्रचार की अनुमति मांगी, तो गाड़ी चालक कुछ नहीं दिखा सका। जिसपर रिटर्निंगआफीसर ने फ्लाइंग स्क्वाइड को मौके पर बुलाया। फ्लाइंग स्क्वाइड प्रभारी गौतम बोस ने बताया कि बिना अनुमति प्रचार कर रहे गाड़ी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें