फोटो गैलरी

Hindi Newsहोटल की छत से गिरकर पॉलीटेक्निक छात्र की मौत

होटल की छत से गिरकर पॉलीटेक्निक छात्र की मौत

पॉलीटेक्निक सिविल प्रथम वर्ष के एक छात्र की विकासनगर स्थित एक होटल की छत से गिर जाने से मौत हो गयी। छात्र के दो साथियों ने बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान पर पहुंचकर लोगों को मामले की सूचना...

होटल की छत से गिरकर पॉलीटेक्निक छात्र की मौत
Fri, 26 May 2017 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पॉलीटेक्निक सिविल प्रथम वर्ष के एक छात्र की विकासनगर स्थित एक होटल की छत से गिर जाने से मौत हो गयी। छात्र के दो साथियों ने बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान पर पहुंचकर लोगों को मामले की सूचना दी। पुलिस व छात्र के साथी उसे रिक्शें मे सीएचसी विकासनगर ले गये। जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस होटल में रह रहे उसके दो अन्य साथियों से पूछताछ कर रही है। शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल भेज दिया है। लक्ष्मणपुर विकासनगर निवासी अखिल पंवार 20 पुत्र प्रीतम सिंह बड़ा रामपुर स्थित जेवीआईटी कालेज में पॉलीटेक्निक सिविल प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार शाम इंस्टीट्यूट के अपने दो साथियों के साथ वह नगर के एक होटल में पहुंचा। जहां तीनों ने एक कमरा किराये पर लिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार करीब 2.47 बजे अखिल और उसका एक साथी होटल की छत पर गये। 2.52 पर दोनों छत से नीचे उतरकर कमरे में आये। इसके बाद तीनों होटल में शोर शराबा मचाते रहे। तीन बजे के करीब अखिल फिर होटल की छत पर गया और फिर नीचे उतर कर आया। शुक्रवार तडके 4.07 पर अखिल फिर होटल की छत पर गया। कुछ देर बाद वह छत से गिर गया। उसके सिर पर गहरी चोट आयी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार इस दौरान जब उसके साथियों को पता चला तब वे होटल में शोर मचाने लगे। इस दौरान उन्होने होटल में रखे गमले आदि तोड़ डाले। करीब 4.18 बजे दोनों छात्र बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होने लोगों को घटना के बारे में बताया। तभी चीता पुलिस के जवान भी मौके से गुजर रहे थे। जब जवानों को पता चला तो वे सीधे घटना स्थल पर पहुंच गये। अखिल को एक रिक्शे में बैठाकर पुलिस कर्मी और उसके साथी सीएचसी विकासनगर ले गये। जहां चिकित्सकों ने अखिल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई की। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्ट मार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराने के लिए दून अस्पताल भेज दिया है। उधर पुलिस मृतक के दोनों साथियों को हिरासत में लेकर उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। कोतवाल एसएस नेगी ने बताया कि दोनों छात्रों से पूछताछ की जा रही है।होटल के पास ही है अखिल का घरजिस होटल की छत से अखिल गिरा और उसकी मौत हुई वहां से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर अखिल किराये के मकान पर अपनी मां और बहन के साथ रहता था। अखिल रात को घर क्यों नहीं गया और अपने साथियों के साथ होटल में क्यों रुका यह एक पहली बना हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। गिरा , कूदा या फिर गिराया होटल की छत से अखिल अचानक गिरा या होटल की छत से कूदा या किसी ने उसे छत से धक्का मारकर गिराया। यह भी एक पुलिस के लिए एक पहेली बना है। कोतवाल एसएस नेगी ने कहा कि इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के साथी छात्रों से इस तरह के सभी सवालों की पूछताछ पुलिस अखिल के साथियों से कर रही है। कोतवाल ने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि क्या छात्रों ने किसी नशीली पदार्थ का सेवन तो नहीं किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें