फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी: एनआरएचएम घोटाले में दवा कारोबारी गिरफ्तार

यूपी: एनआरएचएम घोटाले में दवा कारोबारी गिरफ्तार

एनआरएचएम घोटाले के एक आरोपित महेन्द्र पाण्डेय को सीबीआई ने सिगरा स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया है। टीम उसे गुरुवार को लखनऊ से गाजियाबाद कोर्ट ले गई। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को उसे...

यूपी: एनआरएचएम घोटाले में दवा कारोबारी गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 01 Aug 2014 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

एनआरएचएम घोटाले के एक आरोपित महेन्द्र पाण्डेय को सीबीआई ने सिगरा स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया है। टीम उसे गुरुवार को लखनऊ से गाजियाबाद कोर्ट ले गई। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को उसे गाजियाबाद कोर्ट में पेश होना है। पाण्डेय को सीबीआई टीम ने मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे सिगरा स्थित ससुराल से उस वक्त हिरासत में लिया जब वह कुछ देर पहले ही विश्वनाथ मंदिर से दर्शन कर घर लौटा था। घर पहुंचकर उसने नाश्ता किया और कहीं जाने की तैयारी में था कि टीम के पांच सदस्य बोलेरो से वहां पहुंच गये। बनारस से उसे मंगलवार को ही लखनऊ ले जाया गया। बुधवार को टीम ने उससे अन्य दवा फर्मों के बारे में पूछताछ की। उसके बाद टीम गुरुवार की शाम उसे लेकर गाजियाबाद रवाना हो गई। महेन्द्र पाण्डेय और उसके भाई सुरेन्द्र पाण्डेय के खिलाफ 2009-10 में करोड़ों रुपये की दवा आपूर्ति में किए गए घोटाले का खुलासा दो साल पहले ही हो चुका था। तब से सुरेन्द्र पाण्डेय फरार है। जबकि महेन्द्र पाण्डेय के खिलाफ कुर्की का आदेश भी हो चुका है। दोनों भाईयों ने भगवती इन्टरप्राइजेज और एसके डिस्ट्रीब्यूटर फर्म के नाम से वाराणसी और सुल्तानपुर में करोड़ों की दवा और अन्य सामानों की आपूर्ति की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें