फोटो गैलरी

Hindi Newsनक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ाया, बची राजधानी

नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ाया, बची राजधानी

गया-मुगलसराय रेल खंड पर मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजकर 41 मिनट पर नक्सलियों ने इस्माइलपुर-रफीगंज स्टेशन के बीच अमवां रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिया के समीप रेलवे ट्रैक उड़ा दिया। इसमें भुवनेश्वर राजधानी...

नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक उड़ाया, बची राजधानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 23 Jul 2014 11:41 AM
ऐप पर पढ़ें

गया-मुगलसराय रेल खंड पर मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजकर 41 मिनट पर नक्सलियों ने इस्माइलपुर-रफीगंज स्टेशन के बीच अमवां रेलवे क्रॉसिंग पर पुलिया के समीप रेलवे ट्रैक उड़ा दिया। इसमें भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस बाल-बाल बच गई। इसके आगे-आगे अप लाइन पर चल रहा एडवांस पायलट इंजन पटरी से उतर गया।photo1

इस घटना के तत्काल बाद भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को गुरारू स्टेशन पर रोक दिया गया। इसके ठीक पीछे हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस थी, जिसे परैया स्टेशन पर रोक दिया गया। इधर सियालदह-राजधानी एक्सप्रेस को गया जंक्शन पर रोक दिया गया। देर रात करीब साढ़े बारह बजे गया जंक्शन पर रेलवे की ओर से घोषणा की जा रही थी कि रेलवे ट्रैक उड़ा देने के इस रूट से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा।photo2

...और नहीं हो पा रहा था लोको पायलट से संपर्क
जैसे ही इसकी सूचना रेलवे मुख्यालय तक पहुंची, गया-मुगलसराय रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। रेलवे ट्रैक उड़ाने के ठीक दस मिनट पहले डाउन लाइन से जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस गुजरी थी। गया जंक्शन से स्पेशल पेट्रोलिंग ट्रेन से आरपीएफ और जीआरपी के जवान व अधिकारी घटनास्थल के लिए कूच कर गए। आपी, गुरारू और रफीगंज की पुलिस तथा सीआरपी के जवान घटनास्थल के लिए रात को ही रवाना कर दिए गए। पायलट इंजन पर सवार लोको पायलट गुलाम शाह और असिस्टेंट पायलट मनोरंजन कुमार से देर रात तक रेल अधिकारियों संपर्क करने की कोशिश में जुटे रहे,लेकिन संपर्क नहीं हो सका।photo3

नक्सलियों के निशाने पर रहा है इस्माइलपुर स्टेशन
जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस्माइलपुर स्टेशन नक्सलियों के निशाने पर रहा है। जब-जब नक्सली बिहार बंद का आह्वान करते हैं, वे यहां कुछ न कुछ कार्रवाई जरूर करते हैं। पिछली बार बंद के दौरान स्टेशन को ही नक्सलियों ने फूंक दिया था और स्टेशन प्रबंधक को बंधक बना लिया था। पुलिस के साथ जवाबी फायरिंग भी की थी। 

जहां - तहां फंसी रहीं ट्रेनें
नक्सलियों की इस वारदात के बाद गया-मुगलसराय रेलखंड पर सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। मालूम हो कि 23 जुलाई को नक्सलियों ने बिहार बंद का ऐलान किया था। इधर जहां-तहां ट्रेनों को रोक दिए जाने से यात्रियों के बीच एक बार दहशत का माहौल हो गया। गया जंक्शन पर खड़ी सियालदह-राजधानी एक्सप्रेस के यात्री तो फिर भी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे थे, लेकिन गुरारू और परैया स्टेशन पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस के यात्री पूरी रात अनहोनी की आशंका से सहमे रहे। इधर रेलवे प्रशासन भी इनकी सुरक्षा को लेकर हाथ-पांव मारता रहा। इसी क्रम में देर रात ही स्पेशल पेट्रोलिंग ट्रेन पर सवार होकर आरपीएफ के जवान कूच कर गए। पिछले साल दो अगस्त की रात भी माओवादियों ने परैया और गुरारू स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक उड़ा दिया था। उस समय करीब तीन फीट पटरी क्षतिग्रस्त हो गई थी। उस समय भी गया से गुजरने वाली तीनों राजधानी एक्सप्रेस जहां-तहां रोक दी गई थी।photo4

फंसी रहीं ये ट्रेनें
कोलकाता- अमृतसर एक्सप्रेस- इस्माइलपुर स्टेशन पर
भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-गुरारू
हावड़ा- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- परैया स्टेशन
सियालदह- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- गया स्टेशन पर
जोधपुर- हावड़ा एक्स्प्रेस- रफीगंज स्टेशन पर
देहरादून- हावड़ा एक्सप्रेस- डिहरी स्टेशन
रांची- पटना हटिया एक्सप्रेस - गया जंक्शन

इसके अलावा गया से होकर गुजरने वाली सभी यात्री ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें