फोटो गैलरी

Hindi Newsसार्क के लिए हसीना, राजपक्षे, कोइराला से मिले मोदी

सार्क के लिए हसीना, राजपक्षे, कोइराला से मिले मोदी

विदेश नीति में पड़ोसी देशों को अहमियत देने की अपनी नीति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात समंदर पार संयुक्त राष्ट्र में भी जारी रखा। उन्होंने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना,...

सार्क के लिए हसीना, राजपक्षे, कोइराला से मिले मोदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 28 Sep 2014 09:19 PM
ऐप पर पढ़ें

विदेश नीति में पड़ोसी देशों को अहमियत देने की अपनी नीति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात समंदर पार संयुक्त राष्ट्र में भी जारी रखा। उन्होंने शनिवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों पड़ोसी देशों के नेताओं के साथ सार्क से जुड़ी साझा चिंताओं के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने ‘पड़ोस पहले’ की नीति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही सार्क को एक मजबूत क्षेत्रीय संगठन बनाने पर जोर दिया। मोदी ने कोइराला से मुलाकात के दौरान कहा कि वह इस साल के अंत में नेपाल में हो रहे सार्क शिखर सम्मेलन को लेकर आशावान हैं। उन्होंने कोइराला से उन द्विपक्षीय परियोजनाओं की स्थिति के बारे में भी जानकारी हासिल की जिनका ऐलान उन्होंने अपने हालिया नेपाल दौरे के समय किया था।

मोदी के साथ बैठक के बाद राजपक्षे ने कहा कि मुलाकात सौहार्दपूर्ण और अच्छी रही। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने विश्व योग दिवस मनाने के मोदी के प्रस्ताव पर अपना लिखित समर्थन भी दिया है। दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान एक बिजली परियोजना और हाल में एटीएनएलए के प्रतिनिधिमंडल के भारत का दौरा करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। मछुआरों का भी मुद्दा उठा।

हसीना ने भारतीय प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि वह बांग्लादेश की जमीन का इस्तेमाल किसी भी रूप में चरमपंथ के लिए नहीं होने देंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत भी इस मामले पर समान रूप से कदम उठाएगा।
बांग्लादेशी नेता ने कहा कि हमारी मुलाकात अच्छी रही। हमने दोनों देशों के पारस्परिक हितों से जुड़ों मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान तीस्ता नदी और भूमि सीमा समझौते से जुड़े मुद्दे भी उठे। हसीना के मुताबिक, मोदी ने कहा कि भूमि सीमा मुद्दे पर विधेयक पहले ही संसद की प्रवर समिति के पास है और नए सांसदों को विधेयक की प्रति दी जाएगी। तीस्ता नदी जल बंटवारे पर सहमति बनाने को लेकर भी मोदी ने अपनी प्रतिबद्धता जताई।
 
कैरी नहीं जाएंगे काबुल, मोदी के साथ करेंगे भोज
अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित दोपहर भोज में मौजूद रहने के लिए अफगानिस्तान के नए राष्ट्रपति अशरफ घनी के 29 सितंबर को होने वाले शपथग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे। मोदी के सम्मान में यह भोज कैरी और उपराष्ट्रपति जो बाइडेन 30 सितंबर को देने वाले हैं। पहले कैरी का नए अफगान राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में खुद मौजूद रहने का कार्यक्रम था।

न्यूजर्सी के गवर्नर को भारत आने का न्योता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूजर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी को व्यापार मिशन के साथ भारत यात्रा का न्योता दिया है। क्रिस्टी ने न्यूयॉर्क पैलेस होटल में मोदी के साथ मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें भारत आने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। क्रिस्टी एक लोकप्रिय रिपब्लिकन राजनेता हैं और वह 2016 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की दौड़ में हैं। उनके अलावा मोदी ने शीर्ष भारतीय-अमेरिकी उद्यमियों को भी भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया है।

रिलायंस को आस, बढ़ेगा निवेश
रिलायंस म्यूचुअल फंड का आकलन है कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा से भारतीय बाजारों में संस्थागत निवेशकों से निवेश का प्रवाह बढ़ेगा। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और म्यूचुअल फंड उद्योगों के संगठन एएमएफआई के चेयरमैन संदीप सिक्का ने कहा, मेरा मानना है कि जो लोग निवेश करने के करीब हैं और उभरते बाजारों में अवसरों की तलाश में हैं, वे अब सीधे भारत में पैसा लगाना शुरू करेंगे। अन्य उभरते बाजारों का धन भी हमारे बाजारों में आएगा।

पासपोर्ट, वीजा मुद्दे सुलझाने की अपील
अमेरिकी सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समुदाय के विशेषकर 1980 के दशक में राजनीतिक शरण के लिए आवेदन करने वालों के वीजा या पासपोर्ट के नवीनीकरण में आ रही बाधाओं को दूर करने का अनुरोध किया है। 29 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को प्रधानमंत्री को दिए ज्ञापन में कहा कि भारतीय दूतावास द्वारा वीजा देने से इनकार करने या पासपोर्ट का नवीनीकरण न करने से समुदाय खुद को अलग थलग महसूस करता है।

भारतीय अमेरिकियों को मिले मताधिकार
अमेरिका में भाजपा की विदेश शाखा ने प्रधानमंत्री मोदी से प्रवासी भारतीयों को मतदान का अधिकार देने पर विचार करने का अनुरोध किया है। ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को इस संबंध में मोदी को एक ज्ञापन सौंपा। चंद्रकांत पटेल के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय प्रवासियों को अमेरिका स्थित वाणिज्य दूतावासों में आधार कार्ड बनवाने की सुविधा दिए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों की सुविधा के लिए अमेरिका में और अधिक वाणिज्य दूतावास खोले जाने की मांग की।

नए युग की शुरुआत करेगी मोदी की अमेरिका यात्रा
आजमगढ़। अमेरिका की ओबामा सरकार की प्रभावशाली इंडस्ट्री ट्रेड एडवाइजरी कमेटी और केनेडी सेंटर बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के सदस्य फ्रैंक इस्लाम का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा से दोनों देशों के बीच हाल में पैदा हुई खटास दूर होगी और द्विपक्षीय संबंधों के एक नए युग का सूत्रपात होगा। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के मूल निवासी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के करीबी माने जाने वाले उद्योगपति इस्लाम ने कहा कि अमेरिकी उद्योग जगत को भारत में पिछले दो-तीन साल के दौरान आर्थिक सुधारों की गति और दशा से निराशा हुई है। लेकिन व्यवसायियों के अनुकूल छवि वाले मोदी जैसे नेता के सत्ता में आने के बाद स्थितियों में सकारात्मक बदलाव शुरू हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें