फोटो गैलरी

Hindi Newsमोदी को शरीफ का जवाब, हम भी चला रहे बाढ़ राहत

मोदी को शरीफ का जवाब, हम भी चला रहे बाढ़ राहत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और वहां चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान की सराहना की। यह जानकारी...

मोदी को शरीफ का जवाब, हम भी चला रहे बाढ़ राहत
एजेंसीSun, 07 Sep 2014 09:29 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और वहां चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान की सराहना की। यह जानकारी इस्लामाबाद में अधिकृत सूत्रों ने दी।

पाकिस्तान सरकार के सूत्रों ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आजाद कश्मीर (पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर) के बाढ़ प्रभावित इलाकों का आज (रविवार) हवाई सर्वेक्षण किया। हमारा राहत एवं बचाव अभियान प्रभावी रूप से चल रहा है।’’

सूत्रों ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के लोग भी भारत के हिस्से वाले कश्मीर में जानमाल को हुई क्षति से दुखी हैं और बाढ़ से हुई क्षति पर जो भी संभव हो सकता है वह सहायता करने के लिए तैयार हैं।’’

भारी वर्षा और उससे आई बाढ़ से पाकिस्तान के साथ ही साथ उसके कब्जे वाले कश्मीर में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। इधर भारत में जम्मू एवं कश्मीर में भी 100 से ज्यादा मौतें हुई हैं।

पाकिस्तान के सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने राहत एवं बचाव पर यह बयान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के बाद पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के लोगों के प्रति जताई गई हमदर्दी के जवाब में दिया है।

मोदी ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में भी प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान पर क्षोभ जताया और कहा कि यदि पाकिस्तान चाहेगा तो भारत प्रभावित इलाकों को मानवीय सहायता मुहैया कराने में पीछे नहीं हटेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें