फोटो गैलरी

Hindi Newsभारतीय-कनाडाई मूल की गायिका ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन का नेतृत्व

भारतीय-कनाडाई मूल की गायिका ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन का नेतृत्व

भारतीय-तंज़ानियाई-कनाडाई मूल की जाज गायिका अलीशा ब्रिला ने ओंटेरियो में अर्धनग्न महिलाओं के एक प्रदर्शन का नेतृत्व किया। यह प्रदर्शन कनाडा में महिलाओं को अर्धनग्न अवस्था में रहने की स्थिति में किसी...

भारतीय-कनाडाई मूल की गायिका ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन का नेतृत्व
एजेंसीTue, 04 Aug 2015 08:39 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय-तंज़ानियाई-कनाडाई मूल की जाज गायिका अलीशा ब्रिला ने ओंटेरियो में अर्धनग्न महिलाओं के एक प्रदर्शन का नेतृत्व किया। यह प्रदर्शन कनाडा में महिलाओं को अर्धनग्न अवस्था में रहने की स्थिति में किसी कानूनी रोक के खिलाफ किया गया। प्रदर्शन का मुख्या नारा 'बेयर विद अस' था। इसमें अलीशा की बहनों ने भी हिस्सा लिया।

अलीशा ने कहा, "प्रदर्शन में सच में काफी लोग आए और सभी काफी सहयोग कर रहे थे। मैं नहीं जानती कि यह मुद्दा समाज को किस हद तक अलग-अलग सोच में बांटने वाला है। मुझे नहीं लगता कि लोग महिलाओं की छाती को लेकर असहज महसूस करेंगे। हम बस लोगों को यह बताना चाह रहे हैं कि इस तरह से रहना भी उनका अधिकार है।"

रैली में जो नारे हाथ में लिए गए थे, उनमें से एक पर लिखा था, "ये बूब्स हैं, बम नहीं। शांत रहो।"

कनाडा में कुछ दिन पहले पुलिस ने तीन ऐसी लडकियों को रोका था जो ऊपर कोई कपड़ा पहने बिना साइकिल चला रही थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें